कोरोना के एक दिन में देश में सर्वाधिक 32, 695 मामले, 606 मरीजों की मौत
File photo
जनज्वार। कोरोना ने पिछले 24 घंटे में पहली बार 30 हजार केस का आंकड़ा पार कर लिया। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 32, 695 मामले आए और 6060 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई। इससे एक दिन पहले 29, 429 केस सामने आए थे। गुरुवार (16 July 2020) सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार, अबतक यह एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है।
The recovery rate among #COVID19 patients has increased to 63.24%. The recoveries/deaths ratio is 96.09% : 3.91% now: Government of India https://t.co/SFwMYlebtk
— ANI (@ANI) July 16, 2020
देश में अब कोरोना के कुल 9,68,876 केस हो गए हैं, जिसमें 3, 31, 246 एक्टिव केस हैं। कोरोना से कुल मरने वालों की सख्या 24, 915 हो गई है। यह आंकड़ा स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार की सुबह जारी किए हैं।
जारी रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना मरीजों में रिकवरी रेट 63.24 प्रतिशत तक बढा है। रिकवरी व मृत्यु का प्रतिशत क्रमशः 96.09 प्रतिशत व 3.91 प्रतिशत है।
बुधवार का आंकड़ा यह था
एक दिन पहले यानी बुधवार सुबह को आए आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल 29, 429 कोरोना संक्रमित मिले थे और 582 मौतें दर्ज की गईं थीं। बुधवार को कुल संक्रमितों की संख्या 9,36,181 हो गई थी, जिसमें 3,19,840 सक्रिय मामले और 5,29,032 ठीक हो चुके, डिस्चार्ज या माइग्रेट मामले थे।