Begin typing your search above and press return to search.
स्वास्थ्य

कोरोना में कीर्तिमान गढ़ता भारत, 24 घंटे में सामने आये 86 हजार 432 नए मामले और 1089 मौतें

Janjwar Desk
5 Sep 2020 5:31 AM GMT
कोरोना में कीर्तिमान गढ़ता भारत, 24 घंटे में सामने आये 86 हजार 432 नए मामले और 1089 मौतें
x
भारत में कोरोना के पहले केस से 10 लाख का आंकड़ा पार होने में जहां 168 दिन लगे थे, मगर इसके बाद 20, 30 और फिर 40 लाख का आंकड़ा पार करने में मात्र 50 दिन का समय लगा....

जनज्वार। हमारे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है, कहीं से भी इसके थमने के आसार दिखायी नहीं दे रहे हैं। यूं कहें कि कोरोना में हम कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।

देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 40 लाख के पार पहुंच गई है। यही नहीं बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 86432 केस सामने आ चुके हैं, जबकि 24 घंटों के भीतर 1089 मरीजों की कोरोना के चलते मौत भी हुई है। यही सिलसिला जारी रहा तो बहुत जल्द हम नंबर वन पर विराजमान होंगे। हालांकि अच्छी बात यह है कि अब तक 31 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

कोरोना के सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र शीर्ष पर विराजमान है। यहां शुक्रवार 4 सितंबर को कोरोना वायरस के 19,218 मामले सामने आए। वहीं, कुल आंकड़ा 8,63,062 तक पहुंच गया है। अब तक महाराष्ट्र में 25,964 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है, जो किसी भी राज्य में सर्वाधिक है।

वहीं उत्तर प्रदेश में भी कोरोना पॉजिटिव केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यहां अब तक कोरोना से 3762 लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार 4 सितंबर को राज्य के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 6193 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 2 लाख 53 हजार 175 हो गई है। कुल संक्रमितों में से 1 लाख 90 हजार 818 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।

गौरतलब है कि अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत 40 लाख कोरोना केस वाला तीसरा देश है। भारत में कोरोना के पहले केस से 10 लाख का आंकड़ा पार होने में जहां 168 दिन लगे थे, मगर इसके बाद 20, 30 और फिर 40 लाख का आंकड़ा पार करने में मात्र 50 दिन का समय लगा। वहीं दूसरे देशों की तुलना करें तो जहां ब्राजील में 75 दिनों में 40 लाख कोरोना मरीज सामने आये थे तो अमेरिका ने यह आंकड़ा 86 दिन में पार किया था। यानी सबसे तेजी से कोरोना मरीज बढ़ने का मामला भारत में सामने आया है।

हालांकि इस बीच राहत की बात यह कही जा सकती है कि अन्य देशों की तुलना में हमारे देश में कोरोना से मरने वालों की तादाद कम है। 40 लाख कोरोना केस के साथ भारत में महामारी से अब तक 69,552 मरीजों की मौत हुई है। 40 लाख मरीजों की संख्या के साथ अमेरिका में 1.4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि ब्राजील में 1.2 लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके थे।

Next Story

विविध