Begin typing your search above and press return to search.
स्वास्थ्य

हैदराबाद : डॉक्टरों ने महिला मरीज की किडनी से निकाले 55 पत्थर

Janjwar Desk
22 Dec 2020 8:50 PM IST
हैदराबाद : डॉक्टरों ने महिला मरीज की किडनी से निकाले 55 पत्थर
x
महिला ने पेशाब के दौरान तीव्र पेट दर्द, मतली और दर्द के दौरान उल्टी की शिकायत की थी, जो कि किडनी से संबंधित समस्या के लक्षण थे, रोगी इससे पहले एक स्थानीय डॉक्टर से इलाज करा रही थी....

हैदराबाद। यहां के अवेयर ग्लोबल हॉस्पिटल्स के डॉक्टरों ने 60 साल की एक महिला की बाईं किडनी से विभिन्न आकारों के 55 पत्थर निकाले हैं। डॉक्टरों ने एडवांस्ड इंडोस्कोपी और मिनिमल इंवेसिंव सर्जरी के जरिए यह सफल ऑपरेशन किया।

यह दुर्लभ मामलों में से एक है। रोगी के किडनी में इतनी बड़ी संख्या में पथरी की वजह से सर्जिकल प्रक्रिया से पहले उसे गंभीर तकलीफ हो रही थी।

महिला ने पेशाब के दौरान तीव्र पेट दर्द, मतली और दर्द के दौरान उल्टी की शिकायत की थी, जो कि किडनी से संबंधित समस्या के लक्षण थे। रोगी इससे पहले एक स्थानीय डॉक्टर से इलाज करा रही थी, लेकिन लक्षणों के बावजूद उसकी जांच नहीं की गई।

इलाज नहीं होने पर किडनी की पथरी मूत्रवाहिनी को अवरुद्ध कर सकती है। इससे किडनी पर इनफेक्शन का गंभीर खतरा बना रहता है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध