Begin typing your search above and press return to search.
स्वास्थ्य

डेढ़ माह में 3 करोड़ की पैरासिटामॉल खा गए मुरादाबाद के लोग, एजिथ्रोमाइसिन-कॉरिपिल की भी बिक्री बढ़ी : यूपी में बुखार का प्रकोप

Janjwar Desk
15 Nov 2022 5:31 PM IST
डेढ़ माह में 3 करोड़ की पैरासिटामॉल खा गए मुरादाबाद के लोग, एजिथ्रोमाइसिन-कॉरिपिल की भी बिक्री बढ़ी : यूपी में बुखार का प्रकोप
x

(photo : janjwar)

मुरादाबाद में बुखार रोगियों की संख्या का असर जिले में पैरासिटामॉल की खपत पर देखने को मिला है, जो डेढ़ माह में तीन करोड़ रुपये की पैरासिटामॉल की गोलियां बिकने के स्तर पर पहुंच गया है...

Fever outbreak in Moradabad : उत्तर प्रदेश का मुरादाबाद जिला इन दिनों वायरल फीवर, डेंगू, मलेरिया और टायफाइड की इस कदर चपेट में है कि तकरीबन हर चौथे घर में बुखार का मरीज है। इतनी ज्यादा बुखार रोगियों की संख्या का असर जिले में पैरासिटामॉल की खपत पर देखने को मिला है, जो डेढ़ माह में तीन करोड़ रुपये की पैरासिटामॉल की गोलियां बिकने के स्तर पर पहुंच गया है। हाल यह है कि जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी, पीएचसी और निजी मेडिकल स्टोर पर भी पैरासिटामॉल की जबरदस्त मांग है, लेकिन सुकून की बात यह है कि दवाइयों की कोई कमी नहीं है।

मुरादाबाद के चिकित्सकों का कहना है कि इस बार वायरल बुखार बदले स्वरूप में है। इसका असर कई दिन तक शरीर में रहता है। इस बुखार में डॉक्टरों ने हर चार घंटे पर पैरासिटामॉल खाने की सलाह दी। वहीं डेंगू के नए मरीज भी प्रतिदिन जिले में मिल रहे हैं। इसके चलते बुखार की दवा की खपत काफी बढ़ गई। दवा विक्रेताओं के मुताबिक नवंबर माह में भी यह सिलसिला बना हुआ है। जबकि यह बुखार का मौसम नहीं होता है।

बुखार में सबसे प्रभावी दवाई पैरासिटामोल मानी जाती है। बाजार में पैरासिटामॉल लगभग 10 ब्रांडेड और 15 जेनरिक दवाओं के रूप में उपलब्ध है। इसमें सबसे अधिक मांग डोलो की है। इसके अलावा लोग कालपोल, एसिक्लोफिनेक, पैरासिटामॉल विद डाइक्लोपिनेक, पैरासिटामॉल-निमोस्लाइड, पैरासिटामॉल-आइबूब्रूपेन भी खरीद रहे हैं। जिले के बाजार में इन दवाओं का एक माह में तीन करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। इसके साथ ही ऑनलाइन फार्मेसी कंपनियों से भी लोग पैरासिटामॉल की होम डिलीवरी कर रहे हैं।

एजिथ्रोमाइसिन, कॉरिपिल की भी बिक्री बढ़ी

दाव कारोबारियों के मुताबिक लोग इन दिनों एजिथ्रोमाइसिन टैबलेट का काफी इस्तेमाल कर रहे हैं। यह एंटीबायोटिक दवा है। इसके अलावा डेंगू में प्लेटलेट्स घटने के चलते कॉरिपिल और विट-गो की बिक्री में भी उछाल आया। कई चिकित्सकों का मानना है कि कॉरिपिल और विट-गो टैबलेट कुछ हद तक प्लेटलेट्स काउंट बढ़ाने में कारगर हैं। जिला अस्पताल में हर दिन चार हजार की पैरासिटामॉल खप रहीं हैं।

उत्तर प्रदेश फार्मासिस्ट काउंसिल के अध्यक्ष संदीप बडोला के मुताबिक जिला अस्पताल की ओपीडी में बुखार के मरीज हर दिन काफी संख्या में आ रहे हैं। जिला अस्पताल में रोजाना तीन से चार हजार रुपये की पैरासिटामॉल की गोलियों की खपत है। हालांकि यह सरकारी रेट है, बाजार में इसका मूल्य ज्यादा है। वहीं जिले की सीएचसी-पीएचसी पर पैरासिटामल की खपत इससे ज्यादा है। ड्रगिस्ट एवं केमिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष साहित्य रस्तोगी के अनुसार पैरासिटामॉल की मांग पिछले डेढ़ माह में तेजी से बढ़ी है। हालांकि मार्केट में इसकी कोई कमी नहीं है। कई कंपनियों की पैरासिटामॉल कई कांबिनेशन में बिकी है। शहर की बात करें तो 20 से 25 फीसदी की बिक्री बढ़ी है। जबकि जिले में लगभग तीन करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है।

Next Story

विविध