Begin typing your search above and press return to search.
स्वास्थ्य

भारत में एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 55 हजार से अधिक मामले मिले

Janjwar Desk
31 July 2020 11:49 AM IST
भारत में एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 55 हजार से अधिक मामले मिले
x
भारत में अबतक करीब दस लाख से अधिक लोग कोरोना से उबर चुके हैं जो कि सक्रिय मामलों की तुलना में 1.9 गुना ज्यादा है...

जनज्वार। भारत में एक ही दिन में कोरोना के सर्वाधिक 55, 079 मामले सामने आए हैं और इसी के साथ बीते 24 घंटे में 779 मौतें हुई हैं जिसके चलते अब देश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 16, 38, 871 तक पहुंच गया है और अब तक 35, 747 की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार मंत्रालय ने इसका खुलासा किया है।

करीबन दस लाख से अधिक लोग अब तक इससे उबर चुके हैं जो कि सक्रिय मामलों की तुलना में 1.9 गुना ज्यादा है। 10,57,805 मरीजों को ठीक हो जाने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है जबकि 5,45,318 अभी भी संक्रमित हैं।

अधिकतम 16 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में रिकवरी दर राष्ट्रीय औसत 64.44 फीसदी से अधिक है। दिल्ली, लद्दाख, हरियाणा, असम, तेलंगाना, तमिलनाड़ु और गुजरात से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है।

महाराष्ट्र महामारी से सबसे अधिक प्रभावित है। यहां कुल मामलों की संख्या 4,11,798 है जिनमें से 2,48,615 ठीक हो चुके हैं और 1,48,150 सक्रिय मामले हैं। इसके बाद तमिलनाड़ु दूसरे नंबर पर है जहां संक्रमित मरीजों की संख्या 2,39,978 है और तीसरे नंबर पर दिल्ली है जहां से 1,34,403 मामले दर्ज किए गए हैं।

इन सबके साथ ही भारत ने एक और मील का पत्थर हासिल किया है। गुरुवार को बीते 24 घंटे में छह लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि परीक्षण होने के बुनियादी ढांचे में वृद्धि हुई है और पिछले एक महीने की अवधि में लगभग एक करोड़ परीक्षण किए गए हैं।

Next Story

विविध