पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू को हुआ कोरोना, कल राहुल गांधी के साथ रैली में थे मौजूद, दुष्यंत चौटाला भी संक्रमित
चंडीगढ़। कोरोना महामारी का संक्रमण तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। इसकी जद में अबतक देश के कई शीर्ष नेता और अधिकारी भी आ चुके हैं। इसी कड़ी में अब हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी खुद दी है। इससे पहले, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता समेत 6 से ज्यादा विधायक कोरोनावायरस से बीमार पड़ चुके हैं।
दुष्यंत चौटाला के अलावा पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू भी संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने सोमवार को संगरूर रैली में राहुल गांधी के साथ मंच शेयर किया था। वहीं भीलवाड़ा के सहाड़ा से कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी का कोरोना की वजह से देर रात निधन हो गया। वे 65 साल के थे। उनका दिल्ली के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। त्रिवेदी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद निगेटिव आ गए थे, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हो सका था। उन्हें जयपुर से एयर लिफ्ट करके दिल्ली ले जाया गया था।
covid19india.org के मुताबित, बीते चौबीस घंटों में देश में 59 हजार 893 मरीज बढ़े तो 76 हजार 657 लोग स्वस्थ भी हो गए। इसके साथ देश में मरीजों की संख्या बढ़कर 66 लाख 84 हजार 574 हो गई है।
देश के 35 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में से 27 राज्य ऐसे रहे, जहां सोमवार को नए मरीजों की तुलना में ठीक हुए लोगों की संख्या ज्यादा रही। राजस्थान, असम, केरल, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, मेघालय, लद्दाख और अंडमान-निकोबार में मरीजों की तादाद ज्यादा रही। उधर, सोमवार को पिछले 26 दिनों में एक्टिव केस सबसे निचले स्तर पर आ गए। 10.17 लाख से घटकर ये 9.19 लाख पहुंच गए।