Begin typing your search above and press return to search.
आजीविका

मानेसर बेलसोनिका ऑटो कॉम्पॉनेंट कंपनी में प्रबंधन द्वारा मनमाने तरीके से श्रमिकों को नौकरी से निकालने के विरोध में शुरू भूख हड़ताल के 9 दिन

Janjwar Desk
12 May 2023 5:18 PM GMT
मानेसर बेलसोनिका ऑटो कॉम्पॉनेंट कंपनी में प्रबंधन द्वारा मनमाने तरीके से श्रमिकों को नौकरी से निकालने के विरोध में शुरू भूख हड़ताल के 9 दिन
x

छंटनी, ठेका प्रथा, बर्खास्त व सस्पेंड कर्मचारियों की की बहाली को लेकर 4 मई 2023 से क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे बेलसोनिका श्रमिकों की नहीं हो रही कोई सुनवाई

बेलसोनिका प्रबंधन पुरजोर कोशिश कर रहा है कि धरने को पुलिस की मदद से उठाया जाए, लेकिन बेलसोनिका प्रबंधन के पास ऐसा कोई कानूनी आर्डर नहीं है, जिससे यूनियन को धरने से उठाया जाए...

आज शुक्रवार 12 मई 2023 को बेलसोनिका यूनियन की क्रमिक भूख हड़ताल का नौवां दिन है। क्रमिक भूख हड़ताल पर बर्खास्त साथी योगेश कुशवाहा तथा सस्पेंड साथी बृजनंदन क्रमिक भूख हड़ताल पर हैं। यूनियन के धरने पर AIUTUC से कामरेड रामकुमार व मजदूर सहयोग केंद्र गुड़गांव से खुशीराम पहुंचे। कामरेड रामकुमार ने बेलसोनिका यूनियन के संघर्ष का समर्थन किया।

कामरेड राम कुमार ने बताया कि बेलसोनिका यूनियन गुड़गांव औद्योगिक इलाके की संघर्षशील यूनियन है। बेलसोनिका यूनियन अपनी फैक्ट्री के संघर्ष के साथ-साथ अन्य मजदूरों के संघर्ष, किसानों के संघर्ष, छात्रों के संघर्ष इत्यादि के संघर्ष में भी अपनी भूमिका निभाती रही है। बेलसोनिका यूनियन बड़े धैर्य व सूझ-बूझ के साथ आंदोलन लड़ रही है। यूनियन इस संघर्ष में भी अवश्य ही कामयाब होगी।

मजदूर नेताओं ने कहा, बेलसोनिका प्रबंधन यूनियन के धरने को उठाने के लिए लगातार प्रशासन व श्रम विभाग के चक्कर काट रहा है। प्रबंधन को अब यह धरना रास नहीं आ रहा है। प्रबंधन पुरजोर कोशिश कर रहा है कि धरने को पुलिस की मदद से उठाया जाए, लेकिन बेलसोनिका प्रबंधन के पास ऐसा कोई कानूनी आर्डर नहीं है, जिससे यूनियन को धरने से उठाया जाए। यूनियन भी अपनी पूरी तैयारी के साथ धरने पर बैठी है।

11 मई 2023 को हिताची (प्रोटेरियल नया नाम) के प्रबंधन ने दो ओर ठेका मजदूरों को नौकरी से निकाल दिया। हिताची (प्रोटेरियल) प्रबंधन ने बी शिफ्ट में पुलिस लगाकर इन श्रमिकों को निकालना चाहा। इसके साथ ही हिताची (प्रोटेरियल) प्रबंधन ने 'B' शिफ्ट के सभी ठेका श्रमिकों को मशीनों पर न लगाकर ट्रेनिंग रूम में बैठा दिया। ए व सी शिफ्ट के श्रमिक कंपनी के बाहर धरने पर बैठ गए तथा बी शिफ्ट के श्रमिक कंपनी के अंदर बैठे हैं।

जानकारी के मुताबिक कंपनी प्रबंधन ने कंपनी के शौचालयों पर ताला लगा दिया है तथा अंदर बैठे श्रमिकों को बाहर से खाना भी नहीं देने दिया जा रहा है। कंपनी के अंदर पुलिस व बाउंसर तैनात हैं। बेलसोनिका यूनियन हिताची (प्रोटेरियल) प्रबंधन की इस मजदूर विरोधी कार्रवाही का विरोध करती है तथा ठेका श्रमिकों के संघर्ष का समर्थन करती है।

Next Story

विविध