Begin typing your search above and press return to search.
आजीविका

आफत की बारिश ने किया किसानों को तबाह, किसान यूनियनों ने की सरकार से मुआवजे की मांग

Janjwar Desk
31 Oct 2025 2:15 PM IST
आफत की बारिश ने किया किसानों को तबाह, किसान यूनियनों ने की सरकार से मुआवजे की मांग
x

file photo

बारिश और तेज हवा ने तैयार धान की फसल का बड़ा नुकसान कर दिया है। तैयार धान की फसल तेज हवाओं से खेत में गिर गईं है। बड़े पैमाने पर खेतों में कटी फसल बारिश के चलते बर्बाद हो जाएगी। खेतों में लबालब पानी भर गया है, कटी हुई धान की फसल पानी में तैरती हुई नजर आ रही है....

आजमगढ़। भारी बारिश से किसानों की फसलें तबाह हो चुकी हैं। इस नुकसान को देखते हुए सोशलिस्ट किसान सभा और पूर्वांचल किसान यूनियन ने सरकार से तत्काल किसानों को मुआवजा देने की मांग की है।

किसान नेता राजीव यादव और वीरेंद्र यादव ने कहा कि आफत की बारिश ने किसानों की उमीदों पर पानी फेर दिया है। बारिश और तेज हवा ने तैयार धान की फसल का बड़ा नुकसान कर दिया है। तैयार धान की फसल तेज हवाओं से खेत में गिर गईं है। बड़े पैमाने पर खेतों में कटी फसल बारिश के चलते बर्बाद हो जाएगी। खेतों में लबालब पानी भर गया है, कटी हुई धान की फसल पानी में तैरती हुई नजर आ रही है।

बारिश किसानों के लिए आफत बन गई है। किसान खेतों में कटी धान की फसल को निकालकर बचाने की कोशिश कर रहे हैं, पर लगातार बारिश से बचने की संभावना कम है। तकरीबन अस्सी फीसदी फसल का नुकसान हो गया है। चना, आलू, लेहशुन, प्याज़ की बुआई कर चुके किसानों का भी बड़ा नुकसान हुआ है। भारी बारिश के चलते बाजरे की फसल समेत सब्जी की फसल का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।

भारी बारिश के चलते कई राज्यों में नुकसान हुआ है ऐसी परिस्थिति में राज्य और केंद्र सरकार इसकी जिम्मदारी लें। सरकार तत्काल सर्वे करवाकर आपदा से प्रभावित किसानों को मुआवजा दे।

Next Story

विविध