Begin typing your search above and press return to search.
आजीविका

सांसद धर्मेंद्र यादव और दरोगा प्रसाद सरोज से मुलाकात कर किसान एयरपोर्ट के नाम पर उनकी ज़मीन छीने जाने के सवाल को सदन में उठाने की रखेंगे मांग

Janjwar Desk
15 July 2024 12:32 PM GMT
सांसद धर्मेंद्र यादव और दरोगा प्रसाद सरोज से मुलाकात कर किसान एयरपोर्ट के नाम पर उनकी ज़मीन छीने जाने के सवाल को सदन में उठाने की रखेंगे मांग
x
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक गलियारा के नाम पर किसानों की ज़मीन छीने जाने के सवाल पर सांसद दरोगा प्रसाद सरोज से किसान और किसान नेताओं का प्रतिनिधि मंडल मुलाकात कर मांग करेगा कि आगामी मानसून सत्र में सदन में सवाल उठाकर इस जन विरोधी परियोजना को रद्द करने की मांग करें...

मंदुरी, आज़मगढ़। एयरपोर्ट विस्तारीकरण और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक क्षेत्र के नाम पर किसानों-मज़दूरों की ज़मीन छीने जाने के सवाल पर जिगिना करमनपुर गांव में हुई बैठक में तय किया गया कि सांसद धर्मेन्द्र यादव और सांसद दरोगा प्रसाद सरोज से मुलाकात कर संसद के मानसून सत्र में यह मांग उठाने की मांग की जाएगी। बैठक में किसानों मज़दूरों ने कहा कि नहरों में पानी न आने, बिजली की मनमाने कटौती, खाद न मिलने आदि की वजह से खेती-किसानी दुभर हो गई है।

जिगिना करमनपुर गांव में हुई बैठक में किसानों, मज़दूरों ने सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव से मांग की कि आगामी मॉनसून सत्र में एयरपोर्ट विस्तारीकरण के नाम पर उनकी ज़मीन मकान छीने जाने वाली परियोजना को रद्द करवाने की मांग को मज़बूती से सदन में उठाएं। किसानों और किसान नेताओं से वार्ता में ज़िलाधिकारी आज़मगढ़ ने कहा था कि 'आप जन प्रतिनिधि नहीं हैं कि आपके कहने पर एयरपोर्ट विस्तारीकरण की परियोजना वापस ले ली जाएगी।'

धर्मेंद्र यादव सदर लोकसभा से सांसद हैं और चुनाव में उन्होंने मंदुरी में हुई सभा में एयरपोर्ट विस्तारीकरण के नाम पर ज़मीन छीने जाने के खिलाफ़ किसानों की मांग का समर्थन किया था। हम किसान आज इस विकट स्थिति में धर्मेंद्र यादव से अपेक्षा करते हैं कि वादे अनुसार हमारी मांगों का समर्थन करते हुए सदन में सवाल उठाकर इस परियोजना को रद्द करवाएं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद अखिलेश यादव ने भी विधानसभा में हमारे पक्ष में सवाल उठाया था।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक गलियारा के नाम पर किसानों की ज़मीन छीने जाने के सवाल पर सांसद दरोगा प्रसाद सरोज से किसान और किसान नेताओं का प्रतिनिधि मंडल मुलाकात कर मांग करेगा कि आगामी मानसून सत्र में सदन में सवाल उठाकर इस जन विरोधी परियोजना को रद्द करने की मांग करें।

बैठक में सोशलिस्ट किसान सभा राष्ट्रीय महासचिव राजीव यादव, पुर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव, किसान एकता समिति के महेंद्र यादव, अवधेश यादव, अवधूत यादव, राज शेखर, नंदलाल यादव, प्रेमचंद, प्रमोद कुमार, रमेश, अजय कुमार, बलिराम यादव, राजेंद्र यादव, रामचंद्र यादव, रवींद्र यादव, हरिवंश यादव, प्रवेश कुमार यादव, सुभाष यादव, सुमिरन निषाद, महेंद्र राय मौजूद रहे।

Next Story

विविध