Begin typing your search above and press return to search.
आजीविका

Almora news : जंगल में घास लेने गई महिला पर झपटा बाघ, बुरी तरह घायल होने के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने हाइवे किया जाम

Janjwar Desk
8 Nov 2022 12:20 PM GMT
Almora news : जंगल में घास लेने गई महिला पर झपटा बाघ, बुरी तरह घायल होने के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने हाइवे किया जाम
x
Ramnagar Almora news : महिला पर जंगल की झाड़ियों में छिपे बैठे एक बाघ ने हमला कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया, महिला की चीख पुकार पर उसके साथ गई अन्य महिलाओं ने हिम्मत का परिचय देते हुए पथराव और शोर शराबा कर बाघ को मौके से भगाया..

Ramnagar Almora news : अपने दुधारू पशुओं के लिए गांव की अन्य महिलाओं के साथ जंगल से घास लेने गई एक महिला पर जंगल की झाड़ियों में छिपे बैठे एक बाघ ने हमला कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया। महिला की चीख-पुकार पर उसके साथ गई अन्य महिलाओं ने हिम्मत का परिचय देते हुए पथराव और शोर शराबा कर बाघ को मौके से भगाया। बाघ के हमले महिला को घायल अवस्था में पहले इलाज के लिए रामनगर लाया गया। जहां से उसे काशीपुर के लिए रैफर कर दिया गया। दूसरी तरफ घटना से नाराज लोगों ने वन विभाग के खिला नारेबाजी करते हुए हाइवे पर जाम लगा दिया। वन विभाग ने बाघ को पकड़ने के लिए मौके पर पिंजरा लगाते हुए बाघ के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए आसपास कैमरे लगा दिए हैं।

जानकारी के अनुसार कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से सटे अल्मोड़ा जिले के मरचूला सल्ट के संकर गांव निवासी कमला देवी पत्नी बालम सिंह रोजाना की दिनचर्या के तहत मंगलवार 8 नवंबर की सुबह भी अपने दुधारू पशुओं के चारे के लिए गांव की अन्य महिलाओं के साथ कालागढ़ वन प्रभाग की मंदाल रेंज में घास लेने गई थी। घने जंगल में जब सभी महिलाएं अलग अलग होकर अपने लिए घास काट रही थी तो झाड़ियों के झुरमुट में छिपे एक बाघ ने निकट ही घास काट रही कमला पर हमला कर दिया।

बाघ के हमले से जब कमला चीखी तो उसकी चीख सुनकर साथ गई अन्य महिलाओं ने हौसला दिखाते हुए शोर शराबा शुरू कर दिया। इसी के साथ महिलाओं ने बाघ पर पत्थर फेंककर उसे डराने का प्रयास किया तो महिलाओं के इस औचक हमले से घबराया बाघ कमला देवी को जख्मी करते हुए मौके से भाग खड़ा हुआ। बाघ के हमले में घायल कमला को तत्काल रामनगर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। जहां से उन्हें उपचार के लिए काशीपुर हायर सेंटर भेज दिया गया।

दूसरी तरफ इस घटना से गुस्साए सैंकड़ों लोगों ने मरचूला में सड़क पर यातायात रोककर चक्का जाम कर दिया। ग्रामीण खूंखार बाघ को पकड़ने व घायल महिला को मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंचे वनाधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। अधिकारियों की करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने मौके पर पिंजरा लगाए जाने का आश्वासन मिलने पर जाम खोल दिया गया।

इस मामले में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक धीरेंद्र पाण्डे ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर मौके पर बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है। इसके अलावा बाघ के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए कैमरा ट्रैप भी लगाए जा रहे हैं। उधर रेंज अधिकारी आमोल इश्तवाल ने घटनास्थल पर जाकर मामले की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।

Next Story

विविध