Begin typing your search above and press return to search.
आजीविका

'मेरा गला घोंटकर मुझे मार दें', कोरोना के बाद आर्थिक तंगी से जूझ रही 'नदिया के पार' वाली सविता बजाज ने मांगी मौत की भीख

Janjwar Desk
16 July 2021 9:35 AM IST
मेरा गला घोंटकर मुझे मार दें, कोरोना के बाद आर्थिक तंगी से जूझ रही नदिया के पार वाली सविता बजाज ने मांगी मौत की भीख
x

भारी आर्थिक मुश्किलों से जूझ रहीं '​नदिया के पार' जैसी चर्चित फिल्म में काम कर चुकी अभिनेत्री सविता बजाज

एंबुलेंस के स्ट्रेचर पर लेटीं अभिनेत्री सविता बजाज ने कहा कि मेरा गला घोंटकर मुझे मार दो। मुझे ऐसी जिंदगी नहीं जीनी है। इससे बेहतर ये है कि मैं मर जाऊं। मेरा इस दुनिया में कोई नहीं है, जो मुझे संभाले...

जनज्वार ब्यूरो। देश में कोविड संक्रमण के चलते लगाए गए लॉकडाउन ने कई लोगों से उनकी रोजी-रोटी छीन ली है। रूपहला पर्दा भी इससे अछूता नहीं है। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के मजूदरों से लेकर धारावाहिकों में काम करने वाले कई कलाकारों से उनका निवाला छिन गया है। हाल ही में एक्ट्रेस सविता बजाज ने भी ऐसा ही खुलासा किया था।

सविता बजाज को जानते हैं आप। वही सविता बजाज जिन्होने नदिया के पार जैसी सुपर-डुपर हिट फिल्म में काम किया था। शगुफ्ता अली और बाबा खान के बाद कई फिल्मों में काम कर चुकीं सीनियर एक्ट्रेस सविता बजाज भी पाई-पाई को मोहताज हैं। सविता बजाज कोरोना और फिर बीमारी के बाद आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं। हाल ही में मदद की गुहार लगाते हुए सविता बजाज ने बताया कि उनकी सारी जमा पूंजी खत्म हो गई है और अब उनके लिए गुजारा करना मुश्किल हो रहा है।

बीमारी के बाद मौत से भी बदतर हालत में अभिनेत्री

सीनियर अभिनेत्री सविता बजाज की हालत ऐसी है कि एंबुलेंस के स्ट्रेचर पर लेटीं अभिनेत्री ने कहा था कि मेरा गला घोंटकर मुझे मार दो। मुझे ऐसी जिंदगी नहीं जीनी है। इससे बेहतर ये है कि मैं मर जाऊं। मेरा इस दुनिया में कोई नहीं है, जो मुझे संभाले।

गौरतलब है कि सविता बजाज को बिगड़ी सेहत और बीमारियों के चलते आए दिन अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। तीन महीने पहले सविता बजाज कोरोना की चपेट में भी आ गई थीं। तब उन्होंने 22 दिनों तक अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था। सविता बजाज को जब हाल ही सांस लेने में तकलीफ हुई तो दोबारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

सविता बजाज ने बताया कि उनकी मदद के लिए राइटर्स एसोसिएशन और सिने एंड टेलीविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) की तरफ से जो मदद मिल पा रही हैं, उसी से गुजारा चल रहा है। उन्होंने बताया कि राइटर्स एसोसिएशन से दो हजार और CINTAA की तरफ से पांच हजार रुपये की मदद मिलती है, जिससे वह गुजारा कर रही हैं लेकिन उम्र के साथ बढ़ती बीमारियों ने उनकी चिंता को बढ़ा दिया है।

अभिनेत्री का कहना है कि 'दुख की बात है कि मेरा ध्यान रखने वाला भी कोई नहीं है। 25 साल पहले मैंने फैसला किया था कि मैं अपने होमटाउन दिल्ली वापस लौट जाऊंगी। लेकिन मेरे परिवार में से कोई भी मुझे साथ नहीं रखना चाहता। मैंने बहुत कमाया। बहुत जरूरतमंदों की मदद की पर आज मुझे मदद की जरूरत है।'

सविता का कहना है कि 'इतने सालों तक काम करने के बाद भी मुंबई में मेरा अपना कोई घर नहीं है। मैं चाहती हूं कि कोई मेरे जैसे उन सीनियर एक्टरों के लिए ओल्ड एज होम बनाएं जो खुद पर निर्भर हैं। मैं मलाड में एक रूम किचन में रहती हूं और सात हजार किराया देती हूं। मैं पैसे नहीं मांगना चाहती पर अब मेरे लिए मैनेज करना बहुत मुश्किल हो रहा है।'

Next Story

विविध