Begin typing your search above and press return to search.
आजीविका

लेखपाल और कानूनगो पर किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा करवाने का आरोप, जिलाधिकारी आजमगढ़ को सौंपा ज्ञापन

Janjwar Desk
21 May 2025 6:41 PM IST
लेखपाल और कानूनगो पर किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा करवाने का आरोप, जिलाधिकारी आजमगढ़ को सौंपा ज्ञापन
x

आज़मगढ़। पूर्वांचल किसान यूनियन और सोशलिस्ट किसान सभा के प्रतिनिधि मंडल ने किसान समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी आजमगढ़ को सम्बोधित ज्ञापन एसीएम को सौपा। प्रतिनिधि मंडल में पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव, सोशलिस्ट किसान सभा महासचिव राजीव यादव, बिरादर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्यामजीत यादव, हमीरपुर ग्राम प्रधान श्याम नारायण, अधिवक्ता विनोद यादव, अवधेश यादव, श्याम सुंदर मौर्या, सच्चिदा सिंह शामिल थे।

पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव ने कहा कि लेखपाल और कानूनगो ने जबरन उनकी जमीन कब्ज़ा करवा दी है। सालभर से तहसील का चक्कर काट रहा हूं, न्याय नहीं मिला। सोशलिस्ट किसान सभा महासचिव राजीव यादव ने कहा कि तहसीलों पर लगने वाला समाधान दिवस सिर्फ नाम भर का रह गया है। फूलपुर तहसील के समाधान दिवस का व्योरा जिलाधिकारी को सौपते हुए कहा कि जिन लेखपाल और कानूनगो के खिलाफ शिकायतें थीं उन्हीं को पुन: जाँच सौपी जा रही थी।

बिरादर गांव के श्यामजीत यादव ने शिकायत की कि उनके ग्रामसभा में बिना सहमति, मानक के विपरीत नदी और नहर के बीच अवैध तरीके से निजी व्यक्ति को लाभ पहुँचाने के लिए सरकारी नलकूप गड़वा दिया गया। अनुसूचित जाति की बस्ती में बन रही नाली की पाइप को उखड़वा दिया गया, जिससे धन की क्षति हुई और रास्ता बुरी तरह से खराब हो गया है।

हमीरपुर ग्राम प्रधान श्याम नारायण ने कहा कि उनके गांव में लखनऊ की एक प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा बायो सीएनजी प्लांट लगाया जा रहा है, जिसका पूरी ग्रामसभा विरोध कर रही है।

Next Story

विविध