Begin typing your search above and press return to search.
आजीविका

Telangana News : 'बेरोजगार युवाओं के साथ क्रूर मजाक', तेलंगाना के मंत्री ने लिखा PM मोदी को खुला पत्र, रोजगार मेला को बताया पब्लिसिटी स्टंट

Janjwar Desk
26 Oct 2022 12:07 PM GMT
Telangana News : बेरोजगार युवाओं के साथ क्रूर मजाक, तेलंगाना के मंत्री ने लिखा PM मोदी को खुला पत्र, रोजगार मेला को बताया पब्लिसिटी स्टंट
x

Telangana News : 'बेरोजगार युवाओं के साथ क्रूर मजाक', तेलंगाना के मंत्री ने लिखा PM मोदी को खुला पत्र, रोजगार मेला को बताया पब्लिसिटी स्टंट

Telangana News : केटी रामराव ने लिखा है कि हाल ही में रोजगार मेला नाम से पब्लिसिटी स्टंट बेरोजगार युवाओं के साथ एक क्रूर मजाक है, प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव से पहले इस नए ड्रामा का अनावरण किया है...

Telangana News : तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के कार्यकारी अध्यक्ष और आईटी वाणिज्य मंत्री केटी रामराव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खुला पत्र लिखा है। इस पत्र में केटी रामराव ने लिखा है कि हाल ही में रोजगार मेला नाम से पब्लिसिटी स्टंट बेरोजगार युवाओं के साथ एक क्रूर मजाक है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव से पहले इस नए ड्रामा का अनावरण किया है।

2 करोड़ नौकरियां देने का याद दिलाया वादा

बता दें कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के कार्यकारी अध्यक्ष और आईटी वाणिज्य मंत्री केटी रामराव ने प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ नौकरियों को भरने के अपने आश्वासन के बारे में प्रधानमंत्री मोदी को याद दिलाते हुए कहा कि बीते 8 सालों में 16 करोड़ नौकरियां दी जानी थीं। बेरोजगार युवा उनकी प्रतीक्षा कर रहे हैं। पत्र में मंत्री केटी रामराव ने प्रश्न किया है कि क्या बीते 8 सालों में बीजेपी सरकार के कर्मचारियों का आंकड़ा, पुब्लिक सेक्टर की कंपनियों को बेचने के प्रभाव और अन्य पहलुओं का भी उल्लेख किया है।

130 करोड़ की आबादी वाले देश में कितनी नौकरियां भरी

वही तेलंगाना सरकार द्वारा दी गई नौकरियों की संख्या की तरफ संकेत करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार से रोजगार पैदा करने की संख्या के बारे में प्रश्न किया। TRS के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर ने कहा कि तेलंगाना सरकार ने 1.50 लाख सरकारी नौकरियों दी हैं, 91000 और सरकारी नौकरियों को देने की प्रक्रिया आरम्भ की है। इसके अतिरिक्त प्राइवेट सेक्टर में 16.5 लाख रोजगार के अवसर प्रदान किए गए। यह 3.5 करोड़ आबादी वाले प्रदेश में किया गया है। 130 करोड़ की आबादी वाले देश में उन्होंने कितनी नौकरियां भरी हैं, इस पर मंत्री केटीआर ने केंद्र सरकार से प्रश्न किया है।

रोजगार मेला को बताया नया स्टंट

इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि हमारे देश में केंद्र सरकार के दो लाख कर्मचारी सालाना रिटायर होते हैं। केंद्र सरकार का दावा है कि उन्होंने बीते 8 सालों में सालाना 50000 पदों को भरे बिना एक दिन में 75000 नौकरियां प्रदान की हैं, जो उचित नहीं है। केंद्र सरकार ने स्वयं कहा है कि लगभग 16 लाख और पदों को भरना है। स्थिति की तरफ संकेत करते हुए मंत्री केटीआर ने सवाल किया है कि रोजगार मेला नामक इस नए स्टंट से वे बेरोजगार युवाओं को क्या संदेश देना चाहते हैं। मंत्री केटीआर ने कहा कि केंद्र सरकार ने रोजगार मेला के ऐलान के चलते कहा है कि 38 केंद्रीय विभागों में खाली पदों को भरा जाएगा।

38 केंद्रीय विभागों में खाली पदों के बारे में सवाल

जानकारी के लिए बता दें कि केटीआर ने 38 केंद्रीय विभागों में शेष रिक्तियों के बारे में पूछा है, रिक्तियों को भरने के वक्त पर स्पष्टता मांगी है। उन्होंने पूछा कि क्या केंद्र सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए राष्ट्रीय नौकरी कैलेंडर जारी करेगी। उन्होंने यह भी कहा है कि तकरीबन 2 लाख व्यक्तियों ने नौकरियों के नियमितीकरण का अवसर खो दिया, क्योंकि केंद्र सरकार पब्लिक सेक्टर की कंपनियों को बेच रही है।

Next Story

विविध