भजन गायक नरेंद्र चंचल का 80 साल की उम्र में निधन, 'तूने मुझे बुलाया है' से हुए थे मशहूर
जनज्वार। मशहूर भजन गायक नरेश चंचल (Bhajan singer Narendra Chanchal dies at 80) का शुक्रवार (22 january 2021) को 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने अपने दो भजनों तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये और चलो बुलावा आया है से काफी शोहरत बटोरी थी। नरेंद्र चंचल ने दिल्ली के दिल्ली के अपोलो अस्पताल में आज दिन के 12 बजे अखिरी सांस ली, जहां उनका इलाज चल रहा था। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई प्रमुख हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है।
नरेंद्र चंचल का पिछले तीन महीने से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था। अमृतसर में जन्मे नरेंद्र चंचल ने भजन व धार्मिक गीत के साथ फिल्मों के लिए भी गाना गया, लेकिन उन्हें धार्मिक गीतों से अधिक प्रसिद्धि मिली।
फिल्मों के लिए उनका गाया गाना बेशक मंदिर मसजिद तोड़ो गीत ने भी लोकप्रिय हुआ था। नरेंद्र चंचच के निधन पर फिल्म जगत के लोग संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। उनकी मिडनाइट सिंगर्स नामक एक आत्मकथा भी है जो उनके जीवन, संघर्ष और उपलब्धियों पर केंद्रित है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा: लोकप्रिय भजन गायक नरेंद्र चंचल के निधन के समाचार से अत्यंत दुख हुआ है। उन्होंने भजन गायन की दुनिया में अपनी ओजपूर्ण आवाज से विशिष्ट पहचान बनायी। शोक की इस घड़ी मेें मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के व प्रशंसकों के साथ है।
लोकप्रिय भजन गायक नरेंद्र चंचल जी के निधन के समाचार से अत्यंत दुख हुआ है। उन्होंने भजन गायन की दुनिया में अपनी ओजपूर्ण आवाज से विशिष्ट पहचान बनाई। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम् शांति!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2021
गायिका रिचा शर्मा ने नरेंद्र चंचल को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा...जिनको सुन कर मैंने गाना शुरू किया, आज वे हमारे बीच नहीं रहे, माता रानी के लाड़ले माता रानी के चरणों में लीन हो चुके हैं, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
भावपूर्ण श्रधांजलि परम आदरणीय श्री नरेंद्र चंचल जी को 🙏🏼
— Richa Sharma (@TheRichaSharma) January 22, 2021
जिनको सुन कर मैंने गाना शुरू किया..आज वो हमारे बीच नहीं रहे,माता रानी के लाड़ले माता रानी के चरणों में लीन हो चुके हैं ...ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें 🙏🏼#ripnarendrachanchal #papaji 🙏🏼 pic.twitter.com/F49FNZPsu6
उनके निधन पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहानने भी दुःख व्यक्त किया है।
योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन को बेहद दुःखद बताया और उनके परिजनों को दुःख सहने की शक्ति की कामना की।
प्रसिद्ध भजन गायक श्री नरेंद्र चंचल जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 22, 2021
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा उनके शोक संतप्त परिजनों व प्रशंसकों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति!
अनूठी आवाज के धनी, भजन सम्राट श्री नरेंद्र चंचल जी का अवसान संगीत जगत की अपूरणीय क्षति है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 22, 2021
चलो बुलावा आया है, ओ जंगल के राजा, तूने मुझे बुलाया शेरावालिए...जैसे भजनों के माध्यम से आप हम सबके दिलों में सदैव जिंदा रहेंगे।
मां अम्बे आपको अपने श्री चरणों में स्थान दें। ॐ शांति!