Begin typing your search above and press return to search.
हाशिये का समाज

महिलाओं को आर्थिक-सामाजिक और राजनीतिक रूप से सशक्त बनायेंगे गौरा सिलाई केंद्र जैसे संस्थान

Janjwar Desk
27 May 2025 8:10 PM IST
महिलाओं को आर्थिक-सामाजिक और राजनीतिक रूप से सशक्त बनायेंगे गौरा सिलाई केंद्र जैसे संस्थान
x
आज परिवार की जरूरतों को देखते हुए महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त होना बेहद आवश्यक है। बगैर आर्थिक सशक्तीकरण के महिलाओं का सामाजिक व राजनीतिक रुप से सशक्त संभव नहीं है...

रामनगर। रामनगर के ग्राम हिम्मतपुर डोडियाल में संचालित गौरा देवी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षु महिलाओं के 3 व 4 माह का प्रशिक्षण पूर्ण होने पर फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो महिला एकता मंच द्वारा आयोजित किया गया था।

सिलाई केंद्र में प्रशिक्षु महिलाओं को कपड़े की कटाई एवं माप, हाथ व मशीन से सिलाई तथा टेलरिंग एवं उत्पाद निर्माण आदि का प्रशिक्षण प्राप्त करने संबंधी प्रमाण पत्र दिया गया तथा प्रशिक्षक भावना नेगी को सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर मंच की संयोजक ललिता रावत ने कहा कि गौरा सिलाई केंद्र में महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने के लिए गौरा सिलाई केंद्र प्रारंभ किया गया है। जिस भी क्षेत्र की महिलाएं सिलाई कटाई व वस्त्र निर्माण का कार्य सीखना चाहती हैं, वे महिला एकता मंच से संपर्क कर सकती हैं।

इस अवसर पर उषा पटवाल ने कहा कि आज परिवार की जरूरतों को देखते हुए महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त होना बेहद आवश्यक है। बगैर आर्थिक सशक्तीकरण के महिलाओं का सामाजिक व राजनीतिक रुप से सशक्त संभव नहीं है। ऐसे में गौरा सिलाई केंद्र जैसे संस्थान महिला सशक्तीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

इस अवसर पर अनीता रावत, नीतू रावत,सलोनी रावत, कविता नेगी, ललिता पंत, कल्पना पंत, दिव्यांशी तड़ियाल, भगवती देवी, भावना देवी, दीपा बौड़ाई, निर्मला बिष्ट, प्रियंका रावत को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।

कार्यक्रम में सरस्वती जोशी, कौशल्या चुनियाल, पारूल,नीरु रस्तोगी, आशा, तुलसी जोशी, माया नेगी, मुनीश कुमार, किसन शर्मा, गिरीश आर्य,जमन आर्य, बालादत्त नैनवाल, महेश जोशी आदि लोग शामिल रहे।

Next Story

विविध