Begin typing your search above and press return to search.
हाशिये का समाज

Karnataka News: मंदिर में दलित जोड़े को शादी की अनुमति देने से इनकार करने पर मामला दर्ज

Janjwar Desk
7 Nov 2022 8:30 AM IST
Karnataka News: मंदिर में दलित जोड़े को शादी की अनुमति देने से इनकार करने पर मामला दर्ज
x
Karnataka News: कर्नाटक के मुजराई विभाग के अंतर्गत आने वाले मंदिर मैरिज हॉल के अधिकारियों ने एक दलित परिवार को शादी करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया. घटना चिक्कबल्लापुर शहर के गुडीबांडे कस्बे की है.

Karnataka News: कर्नाटक के मुजराई विभाग के अंतर्गत आने वाले मंदिर मैरिज हॉल के अधिकारियों ने एक दलित परिवार को शादी करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया. घटना चिक्कबल्लापुर शहर के गुडीबांडे कस्बे की है. ब्राह्मणारा हल्ली निवासी अवुलुकोंडप्पा ने शादी कराने के लिए मंदिर प्रबंधन से संपर्क किया था. मंदिर सचिव, मचावलाहल्ली वेंकटरायप्पा ने उन्हें बताया कि सामुदायिक हॉल पहले से ही बुक है और बिल्कुल भी उपलब्ध नहीं है.

बाद में, यह पाया गया कि उस दिन विवाह हॉल बुक नहीं था और मंदिर सामुदायिक हॉल को जानबूझकर किराए पर नहीं दिया गया था क्योंकि युगल दलित समुदाय से थे. अवुलुकोंडप्पा ने आरोप लगाया है कि मैरिज हॉल किराए पर नहीं दिया गया क्योंकि वह और उनकी पत्नी दलित समुदाय से थे.

इसलिए जोड़े ने एक बंद मंदिर से पहले शादी कर ली थी. उन्होंने इस संबंध में गुड़ीबांडे के तहसीलदार व समाज कल्याण अधिकारी से भी शिकायत की है. दलित संगठनों ने भी इस संबंध में तालुक कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध