- Home
- /
- हाशिये का समाज
- /
- Madhya Pradesh News :...
Madhya Pradesh News : धार्मिक पहचान को लेकर परिवार पर कथित तौर पर हमला, पुलिस का दावा - प्रेम प्रसंग के चलते भीड़ ने की पिटाई
Madhya Pradesh News : धार्मिक पहचान को लेकर परिवार पर कथित तौर पर हमला, पुलिस का दावा - प्रेम प्रसंग के चलते भीड़ ने की पिटाई
Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में 15 सितंबर को लोगों के समूह द्वारा धार्मिक पहचान को लेकर मां-पिता और एक बेटे सहित एक मुस्लिम परिवार पर कथित तौर पर हमला किया गया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। छिंदवाड़ा जिले के चौरई थाना क्षेत्र के औरिया गांव में भीड़ ने 23 वर्षीय वाजिद अली, उसके पिता लायक अली और उसकी मां पर हमला किया।
भीड़ ने मुस्लिम परिवार पर किया हमला
इस घटना पर पीड़ित वाजिद अली का कहना है कि वह और उसके माता-पिता सिवनी जिले के अरी गांव में अपनी एक बहन से मिलने जा रहे थे, तब औरिया गांव की भीड़ ने उन पर हमला कर दिया। जिन्होंने उनके धार्मिक पहचान के कारण उन्हें निशाना बनाया। वाजिद अली ने आगे कहा कि हम अपनी बहन से मिलने जा रहे थे कि अनिल पाल और महेश पाल सहित औरिया गांव के लोगों ने हमें रोका और मेरे माता-पिता को पीटना शुरू कर दिया। साथ ही मुझे भी पीटा गया था और अगर पुलिस नहीं आती तो वह हमें मार देते।
MP: छिंदवाड़ा के लालगांव निवासी वाजिद अली 15 सितंबर को अपने माता-पिता के साथ यात्रा कर रहे थे, तब ही एक भीड़ ने उन्हें औरिया गांव के पास रोक दिया। धार्मिक नारों के बीच अली को कथित तौर पर बाइक से बांधकर घसीटा गया। मां के कपड़े फाड़े गए और पिता को भी पीटा गया।@KashifKakvi pic.twitter.com/XsEGmOyxEP
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) September 21, 2022
पुलिस ने तीनों पीड़ितों को अस्पताल भिजवाया
वहीं पुलिस ने हस्तक्षेप किया और तीनों पीड़ितों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां से वाजिद को छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वाजिद ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उसके द्वारा दर्ज की गई शिकायत को गलत तरीके से उद्धृत किया गया है।
पुलिस बोली - प्रेम प्रसंग के कारण हुई पिटाई
वहीं इस मामले में पुलिस ने पीड़ितों के धार्मिक पहचान के कारण हमला किए जाने के दावों से इनकार किया और कहा है कि वाजिद अपने गांव की एक लड़की के साथ संबंध में था और कुछ महीने पहले उसके साथ भाग गया था। लड़की के परिवार ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद दोनों महाराष्ट्र के नासिक में स्थित थे और पुलिस उन्हें वापस ले आई। साथ ही समझौता होने के बाद दोनों पक्षों के बीच मामला सुलझा लिया गया था और लड़की के परिवार ने उसे औरिया गांव में अपने मामा के साथ रहने के लिए भेज दिया था।
लड़की के गांव में आने पर हुई पिटाई
वहीं इस मामले में चौराई थाना क्षेत्र के कुपुरदा पुलिस चौकी के प्रभारी द्वारका प्रसाद पाल ने कहा कि लड़का और लड़के के परिवार वाले औरिया गांव गए थे, जहां पर लड़की के मामा लोगों ने इन्हे पहचान लिया लेकिन पहले समझाइश दी और जिसके बाद जब मामला बढ़ा तो फिर इनकी पिटाई कर दी गई थी।
पुलिस ने इन धाराओं में केस किया दर्ज
हालांकि इस मामले में परिवार की शिकायत पर पुलिस ने धारा 294 , 323 , 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं पुलिस द्वारा पीड़ितों के बयान बदलने के आरोपों पर द्वारका प्रसाद ने कहा कि पुलिस ने बयानों में कोई बदलाव नहीं किया है और पीड़ितों ने अस्पताल में पुलिस द्वारा दर्ज बयान की तस्वीरें लीं गई है।
प्रेम प्रसंग की बाद वाजिद अली में भी कबूली
बता दें कि वाजिद ने यह भी पुष्टि की कि वह लड़की के साथ रिश्ते में था और दोनों भाग गए थे और बाद में पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया था। हालांकि इस मामले में वाजिद अली ने कहा कि 15 सितंबर को वह और उनके माता-पिता अरी गांव में बहन से मिलने जा रहे थे और उन्हें रोक दिया गया था और औरिया के ग्रामीणों की पिटाई की।