Begin typing your search above and press return to search.
हाशिये का समाज

पूर्णिया में महादलितों की बस्ती पर भीड़ ने किया हमला, दर्जनों घरों में आग लगाकर एक को उतारा मौत के घाट

Janjwar Desk
24 May 2021 11:49 AM GMT
पूर्णिया में महादलितों की बस्ती पर भीड़ ने किया हमला, दर्जनों घरों में आग लगाकर एक को उतारा मौत के घाट
x

महादलितों के घर जलाने के बाद अब सोशल मीडिया पर शुरू हो गयी है राजनीति, प्रसारित किया जा रहा है बाहरी लोगों ने किया उन पर हमला

जनज्वार ब्यूरो, पटना। बिहार में जिला पूर्णिया के नियामतपुर गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आयी है। यहां 100-150 लोगों ने महादलित बस्ती में रहने वाले परिवारों पर हमला बोल दिया। मारपीट के बाद उनके घर भी फूंक डाले गए। इस दौरान शख्स की मौत भी हो गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ और गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार नियामतपुर गांव में 19 मई की रात 100-150 लोगों ने दलित परिवारों पर हमला बोल दिया गया। इस दौरान पीड़ितों को जमकर पीटा गया। साथ ही उनके घरों में आग लगा दी गई। इस घटनाक्रम में पूर्व चौकीदार नेवीलाल राय की मौत हो गई। मामले की जानकारी होने के बाद अगले दिन यानी 20 मई को बैसी पुलिस थाने में तीन एफआईआर दर्ज की गईं।

पूर्णिया पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बाकी आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। गांव में शांति बरकरार रखने के लिए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित और आरोपी पक्ष पूर्णिया जिले के बैसी गांव की खापड़ा पंचायत क्षेत्र के एक ही गांव के रहने वाले हैं। सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह फैलाई जा रही है कि इस घटना के पीछे बाहरी लोगों का हाथ है। इस झूठ के रोकने के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है।

इस घटना के बाद भाजपा नेताओं ने 23 मई रविवार को गांव का दौरा किया। उन्होंने दलित परिवारों पर हमला करने का आरोप मुस्लिमों पर लगाया। उन्होंने आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। साथ ही, दोषियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग भी की।

बताया जा रहा है कि पूर्णिया जिला प्रशासन पीड़ितों को सूखा अनाज मुहैया करा रहा है। इसके अलावा पीड़ितों को 9800 रुपये प्रति परिवार के हिसाब से आर्थिक मदद भी दी गई है। साथ ही, पीड़ितों के आश्रय व राशन की व्यवस्था भी की गई है।

जानकारी के मुताबिक प्रभावित लोगों के लिए एससी-एसटी एक्ट 1989 के तहत दो लाख रुपये मुआवजा जारी कर दिया गया, जबकि प्रत्येक मृतक के परिवार को 8.25 लाख रुपये दिए जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों को 50 हजार रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है।

Next Story

विविध