Begin typing your search above and press return to search.
हाशिये का समाज

UP : आजमगढ़ में दिनदहाड़े विकलांग वार्ड सदस्य का मर्डर, रिहाई मंच ने की परिजनों से मिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

Janjwar Desk
12 Feb 2021 1:22 PM GMT
UP : आजमगढ़ में दिनदहाड़े विकलांग वार्ड सदस्य का मर्डर, रिहाई मंच ने की परिजनों से मिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
x

दिनदहाड़े मौत के घाट उतारे गये वार्ड सदस्य के परिजनों से मुलाकात करता प्रतिनिधिमंडल

मृतक BDC सदस्य के गांव के दौरे के बाद रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव और स्थानीय स्तर पर आपसी विवाद कहीं न कहीं हत्या की वजह रही....

आज़मगढ़। आज़मगढ़ में कल 11 फरवरी को विकलांग बीडीसी सदस्य मोहम्मद आलम की दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी थी। मृतक बीडीसी सदस्य के परिजनों से रिहाई मंच प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल में रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव, अधिवक्ता विनोद यादव, लक्ष्मण प्रसाद, अवधेश यादव और हीरालाल शामिल रहे.

रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव ने कहा कि आज़मगढ़ में एक के बाद एक पंचायत प्रतिनिधियों की हत्या साबित करती है कि कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। अशरफपुर निवासी मोहम्मद आलम जो कि विकलांग थे, उनकी दिन दहाड़े हत्या ने एक बार फिर सवाल उठाया कि क्या पंचायत जनप्रतिनिधियों की जान की कीमत नहीं होती है। उन्होंने मांग की कि एक जनप्रतिनिधि को सुरक्षा न दे पाने की जिम्मेदारी लेते हुए मोहम्मद आलम की पत्नी को नौकरी, चार वर्षीय बेटी की शिक्षा की जिम्मेदारी लेते हुए मृतक परिवार को उनकी मांग के अनरूप आर्थिक सहायता दी जाए।

राजीव यादव ने मोहम्मद आलम के भतीजे मुजस्सम समेत परिजनों-ग्रामीणों से मुलाकात की तो उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम अभी नहीं हुआ है। आलम के बहुत से परिजन मुंबई में थे, जो मिट्टी में आ रहे हैं।


आलम के भतीजे मुजस्सम बताते हैं, वे अंजान शहीद वलीमे में गए थे, वहां से आलम जुमे को ध्यान में रखते हुए बाजार गए। वहां से जब वे अपनी एक्टिवा गाड़ी चार पहिया वाली जो विकलांगों के लिए होती है, उससे लौट रहे थे तो रास्ते में कुछ लोगों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। बनकट बाजार से ही कुछ लोग उनका पीछा कर रहे थे। घटना स्थल के बारे में पूछने पर कहते हैं, काफी भीड़ हो गई थी और उनको बेहोशी सी आ गई थी तो बहुत कुछ याद नहीं। कुछ वक्त में वहां पुलिस आ गई थी।

मृतक के गांव के दौरे के बाद रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव और स्थानीय स्तर पर आपसी विवाद कहीं न कहीं हत्या की वजह रही।

प्रतिनिधि मंडल को ग्रामीणों ने बताया, आलम सामाजिक कार्यों और खेतीबाड़ी का काम करते थे। मुख्तार अंसारी के साथ आलम की फ़ोटो को लेकर हो रही चर्चा पर राजीव ने कहा कि वे बीडीसी सदस्य थे ऐसे में न जाने कितने नेताओं-कार्यकर्ताओं से मिलना-जुलना रहा होगा। गांव में एक बहस यह भी थी कि कुछ लोग नहीं चाहते थे कि आलम चुनाव लड़े।

Next Story

विविध