- Home
- /
- हाशिये का समाज
- /
- Prayagraj में 1 परिवार...
Prayagraj में 1 परिवार के 5 लोगों की गला रेतकर हत्या से मची सनसनी, सपा का तंज - बाबा बताएं, कहां चल रहा है बुलडोजर?
प्रयागराज में 1 ही परिवार के 5 लोगों की गला रेतकर हत्या से मची सनसनी, सपा का तंज — बाबा बताएं, कहां चला रहा है बुलडोजर?
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में राहुल तिवारी समेत उनके परिवार के पांच लोगों की धारदार हथियार से काटकर नृशंस हत्या के बाद से हड़कंप की स्थिति है। विचलित कर देने वाली इस घटना के बाद से यूपी में सियासी बवाल मचा है। समाजवादी पार्टी ने ट्विटकर सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंजिया लहजे में पूछा है कि बाबा बताओ आपका बुलडोजर कहां चल रहा है।
राहुल तिवारी के पूरे परिवार की गला रेतकर हत्या के बाद समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर हमला बोल दिया है। सपा ने कहा है कि प्रयागराज में सुबह, दोपहर शाम हर समय अपराध होता रहता है। दिन और तारीख हर रोज बदल जाते हैं, लेकिन यूपी में जंगलराज नहीं बदलता। प्रयागराज में राहुल तिवारी समेत उनके परिवार के पांच लोगों की धारदार हथियार से काट कर नृशंस हत्या विचलित करने वाली घटना है। समूचा यूपी अपराधियों से कांप रहा। सीएम बताएं उनका बुलडोजर आखिर कहां चल रहा है?
अपराध की सुबह
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 16, 2022
अपराध की शाम
दिन, तारीख बदलते, नहीं बदलता यूपी में जंगलराज।
प्रयागराज में राहुल तिवारी समेत उनके परिवार के पांच लोगों की धारदार हथियार से काट कर नृशंस हत्या विचलित करने वाली घटना है।
समूचा यूपी अपराधियों से कांप रहा।
सीएम बताएं उनका बुलडोजर आखिर कहां चल रहा? pic.twitter.com/ceFvGQRrrK
बता दें कि शनिवार सुबह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के ट्रांस गंगा पॉकेट के नवाबगंज थाना क्षेत्र के खगलपुर गांव में एक दंपती और उनके तीन बच्चों सहित एक परिवार के पांच सदस्यों की उनके किराए के आवास में हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने बताया है कि राहुल तिवारी (42) का शव बाथरूम में फांसी के फंदे पर लटका मिला। पत्नी प्रीति (38) और उनके तीन बच्चों के शव बिस्तर पर पड़े थे।
मारा गया व्यक्ति घरेलू पशुओं की बिक्री और खरीद का कारोबार करता था। पुलिस को शक है कि बेड पर सो रही पत्नी और उनके तीन बच्चों का गला काट दिया गया। बेटियों की पहचान माही, पीहू और पोहू के रूप में हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की पूरी तह तक जाकर जांच जारी है। पुलिस पड़ोसियों और ग्रामीणों से अधिक जानकारी जुटाने के प्रयास में जुटी है। पुलिस को आशंका है कि पति ने पहले पत्नी और 3 बेटियों की हत्या की। इसके बाद खुद फांसी लगाकर जान दे दी।