दिल्ली दंगे में JNU छात्रनेता उमर खालिद की गिरफ्तारी के बाद ट्वीटर यूजर्स ने पूछा दंगाई कपिल मिश्रा की गिरफ्तारी कब
जनज्वार। दिल्ली हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने जेएनयू छात्र नेता उमर खालिद को गिरफ्तार किया है। उमर खालिद की गिरफ्तारी गैर-कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत की गई है।
अब तक सामने आ रही जानकारी के मुताबिक छात्रनेता उमर खालिद को समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था और कई घंटों की पूछताछ के बाद उमर खालिद को गिरफ्तार किया गया है।
कामरान अंजुम ने ट्वीट किया है, हैलो @DelhiPolice, इस वीडियो कोलाज को देखें। बीजेपी लीडर कपिल मिश्रा "गोलो मारो सालों को" चिल्ला रहे हैं, जबकि उमर खालिद शांति और संविधान की बात कर रहे हैं। आपने उमर को क्यों गिरफ्तार किया और मिश्रा क्यों आज़ाद हैं?'
Hello @DelhiPolice , watch this video collage.
— Kamran Anjum (@KamranA76704597) September 14, 2020
BJP Leader Kapil Mishra is shouting "Goli maaro saaloN ko", while Umar Khalid is talking abt peace and constitution.
Why did u arrest Umar and why Mishra is free?? #StandWithUmarKhalid pic.twitter.com/xRW7XfksSH
डेमोक्रेट फातिमा नाम की ट्वीटर यूजर कहती हैं, 'उमर खालिद को गिरफ्तार किया गया है, जिसने प्यार से नफरत करने पर प्रतिक्रिया देने की बात की। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा और अनुराग ठाकुर के खिलाफ एफआईआर भी नहीं है, जिन्होंने खुले तौर पर गोली के साथ सीएए विरोधियों को जवाब देने की बात की थी।'
Umar Khalid is arrested who talked about responding to hate with love.
— Democrat Fatima (@DemocratFatima) September 14, 2020
BJP leaders Kapil Mishra and Anurag Thakur don't even have an FIR against them who openly talked about responding to anti-CAA protests with Goli.
This is the real death of democracy.#StandWithUmarKhalid
काकावाणी ने ट्वीट किया है, 'दिल्ली दंगों में बीजेपी लीडर कपिल मिश्रा "गोलो मारो सालों को" चिल्ला रहे हैं, जबकि उमर खालिद शांति और संविधान की बात कर रहे हैं। मगर उमर खालिद को गिरफ्तार किया गया है और कपिल मिश्रा आजाद घूम रहे हैं।'
शेख अब्दुल हमीद ने ट्वीट किया है, 'उमर खालिद को दिल्ली दंगों के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जबकि कपिल मिश्रा, अनुराग ठाकुर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कोमल शर्मा के खिलाफ गिरफ्तारी तो छ़ोड़िये एफआईआर तक नहीं। यह नया भारत है, जहाँ आपका नाम मायने रखता है, अपराध नहीं! यह देश जंगल राज बन गया है।'
#UmarKhalid has been arrested in his alleged connection with Delhi Riots.
— Shaik Abdul Hameed (@ShaikAb96538296) September 14, 2020
-No FIR or Arrest for Kapil Mishra & Anurag Thakur ,Komal Sharma from ABVP
This is new India, where your name matters, crime doesn't!
This country has become jungle raj#StandWithUmarKhalid pic.twitter.com/QRsy93CPBI
अनीश ने ट्वीट किया है, 'एंटी-सीएए प्रदर्शनकारियों ने कहा "हम देश बचाएं, संविधान बचाने निकले हैं, आओ हमारे साथ चलो!" मगर हमारे देश में आधिकारिक तौर पर संविधान और लोकतंत्र की रक्षा एक CRIME हो गया है!'
Kapil Mishra, Anurag Thakur said "Goli Maaro Saalo Ko !"
— Anish (@farishafayi143) September 14, 2020
Anti-CAA protestors said " Hum Desh Bachane , Samvidhan Bachane Nikle hain, Aao humare saath chalo !"
Safeguarding constitution and democracy have officially become a CRIME in our country !#StandWithUmarKhalid pic.twitter.com/ItYD9wodtf
वकील करूणा नंदी ने ट्वीट किया है, "हमने हिंसा के साथ हिंसा का जवाब नहीं दिया। हमने नफरत के साथ नफरत का जवाब नहीं दिया। अगर वे नफरत फैलाते हैं, तो हम इसका जवाब प्यार से देंगे। अगर वे हमें लाठियों से पीटते हैं, तो हम तिरंगा पकड़े रहते हैं।"
"We won't respond to violence with violence. We won't respond to hate with hate. If they spread hate, we will respond to it with love. If they thrash us with lathis, we keep holding the tricolour." –@UmarKhalidJNU
— Karuna Nundy (@karunanundy) September 13, 2020
#StandWithUmarKhalid#FreeUmarKhalid
लावण्या बलाल ने लिखा है, 'उमर खालिद को यूएपीए के तहत गिरफ्तार किया गया है और अनुराग ठाकुर, कपिल मिश्रा, कोमल शर्मा खुले में घूम रहे हैं। क्या यह न्याय व्यवस्था न्याय के लिए है या उत्पीड़न के लिए।'
He is a tireless campaigner against hate and for harmony. He is a staunch defender of the Constitution. But @DelhiPolice has now arrested @UmarKhalidJNU as a conspirator of the NE Delhi carnage. Stop this witch-hunt. Arrest Kapil Mishra and his ilk. #ReleaseUmarKhalid #RevokeUAPA pic.twitter.com/Gew3PtnMJ8
— Dipankar (@Dipankar_cpiml) September 14, 2020
वामपंथी नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने ट्वीट किया है, 'उमर खालिद नफरत के खिलाफ और सद्भाव के लिए एक अथक प्रचारक है। वह संविधान के कट्टर रक्षक हैं। परंतु दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। वो भी दिल्ली दंगों के साजिशकर्ता के रूप में। ऐसी विच हंटिंग को रोकें। अरेस्ट कपिल मिश्रा और उन जैसे लोगों को।'