Begin typing your search above and press return to search.
आंदोलन

किसान नेता राकेश टिकैत का ऐलान बारिश से बचने का तरीका भी ढूंढ़ लेंगे हम

Janjwar Desk
12 Dec 2020 6:43 AM GMT
किसान नेता राकेश टिकैत का ऐलान बारिश से बचने का तरीका भी ढूंढ़ लेंगे हम
x
प्रदर्शनकारी किसानों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे और दिल्ली-आगरा हाईवे को 12 दिसंबर को बंद रखने का ऐलान किया है, साथ ही देश के सभी टोल प्लाजा फ्री करने का भी तय किया है...

गाजीपुर, दिल्ली। कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में तेजी आती नजर आ रही है। एक तरफ जहां इस आंदोलन को धार देने के लिए राजस्थान के किसान भी सामने आते नजर आ रहे हैं तो वहीं सिंघु, टिकरी, चिल्ला और गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे किसानो ने भी पूरी तैयारी कर रखी है। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने एक तंज कसते हुए कहा, आज बारिश आएगी इससे बचने का तरीका ढूढेंगे।

दरअसल आज शनिवार 12 दिसंबर की सुबह दिल्ली एनसीआर में बारिश हुइर्, जिसके कारण हल्की ठंड बढ़ गई। वहीं, खुले आसमान में बैठे रहने के कारण किसानों की झोपड़ियां भी भीग गई हैं, जिसको लेकर राकेश टिकैत ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया।

राकेश टिकैत न कहा, आज बारिश आएगी इससे बचने का तरीका ढूढेंगे कि कैसे खुले में आने वाले लोग को बचाना है। वहीं अपनी झोपड़ी और अपनी पराली को गीला होने से बचाएंगे। अगर ये भीग गई तो किसानों को दिक्कत होगी।

उन्होंने कहा, हम लोगों का ये भी एक बहुत बड़ा प्लान है, उधर गांव में मौजूद हमारे किसान टोल नाको पर मौजूद है। लेकिन इधर किस तरह बारिश से बचना है उसके तरीके सिखाएं जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि, मेरी झेंपड़ी भी बनाई गई है वो बारिश में भीगी है तो मैं क्या करूंगा?

दरअसल उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न जगहों से किसान गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे हुए हैं। वहीं कृषि कानूनों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद किए हुए हैं।

हालांकि जब राकेश टिकैत से पूछा गया कि क्या आप सिंघु बॉर्डर जाएंगे तो इसके जवाब में टिकैत ने कहा, फिलहाल अभी कोई ऐसा प्लान नहीं है यदि उधर से हमें बुलाया जाएगा तो हम जरूर जाएंगे।

कृषि कानून वापस लेने पर अड़े किसान संगठनों को तीन हफ्ते होने जा रहे है और हर दिन किसान अपना आंदोलन तेज कर रहे हैं, जिसके कारण सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर समेत कई स्थानों पर यातायात ठप है।

दिल्ली से जुड़ने वाले अधिकांश बॉर्डर पर किसानों ने अपना डेरा डाला हुआ है। वहीं लोगों को सफर करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।किसान आज से दिल्ली-जयपुर और आगरा हाईवे जाम करने की तैयारी कर रहे हैं। इन हाईवे के बंद होने से दिल्ली से जुड़ने वाले सभी मार्गो पर यात्रियों को एक बड़ी परेशानी खड़ी हो जाएगी।

दरअसल किसानों ने केंद्र सरकार का प्रस्ताव खारिज कर दिया था और अपना आंदोलन जारी रखने का फैसला किया है। प्रदर्शनकारी किसानों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे और दिल्ली-आगरा हाईवे को 12 दिसंबर को बंद रखने का ऐलान किया है, साथ ही देश के सभी टोल प्लाजा फ्री करने का भी तय किया है।

Next Story