खट्टर सरकार पर मंडराए संकट के बादल, इंटरनेट यूजर्स ने दुष्यंत चौटाला से पूछा- कुर्सी या किसान?
चंडीगढ़। किसान आंदोलन ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को संकट में डाल दिया है। दरअसल भरात बंद से पहले उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की पार्टी जजपा के दस में 7 विधायकों ने किसान आंदोलन को समर्थन दिया। यही नहीं कई नेताओं ने तो भारत बंद के सिलसिले में धरने में सिरकत भी की। जजपा किसान आंदोलन को लेकर भले ही खुले तौर पर कोई बयान नहीं दे रही है लेकिन उनकी पार्टी के विधायक खुलकर सामने आने लग गए हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर दुष्यंत चौटाला के रूख को लेकर चर्चा हो रही है।
इंटरनेट यूजर्स ट्विटर पर सवाल पूछ रहे हैं कि दुष्यंत चौटाला को कुर्सी पसंद है या किसान। इस वक्त ट्विटर पर 'दुष्यंत कुर्सी या किसा' टॉप ट्रेंड है। एक यूजर्स ने लिखा, अमित शाह किसानों से मिले। यह एकता की ताकत है।
Amit Shah meet farmers.
— Parminder Singh (@rangeenpictures) December 9, 2020
This is Power of Unity.
Majority of people want to know & you can do only one thing @dchautala#दुष्यंत_किसान_या_कुर्सी #TakeBackFarmLaws pic.twitter.com/wzDRqUds5q
मनदीप सिंह लिखते हैं, दुष्यंत चौटाला कोई राजनीति नहीं, तुम्हें आज एक को चुनना है। समर्थन में कटौती करें या अगली बार लोग आपके समर्थन में कटौती करेंगे।
@Dchautala no politics you have to choose one today..
— Mandeep Singh (@Mandeep73791563) December 9, 2020
Cut the support or next time people will cut your support..👏#दुष्यंत_किसान_या_कुर्सी#TakeBackFarmLaws https://t.co/5IhO0cljZM
साहिल सिद्धू नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'सरकारें लोगों द्वारा बनाई जाती हैं और सरकार अब लोकतांत्रिक नहीं है जब वह उन लोगों को सुनने के लिए रुकती है जो उन्हें चुनते हैं। यह प्रतिष्ठा का विषय नहीं है, बल्कि लोगों की चिंताओं को सुनने का विषय है, जिन्होंने आपको चुना है!'
Governments are formed by people and a government is no longer democratic when it stops listening to the ppl who elected them.Its not a matter of prestige but a matter of listening to people's concerns who elected you! #TakeBackFarmLaws #दुष्यंत_किसान_या_कुर्सी @UN @AJEnglish pic.twitter.com/ihss6sKOML
— Sahil Sidhu (@SahilSidhu26) December 9, 2020
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'किसान विरोधी भाजपा को समर्थन देकर दुष्यंत चौटाला आप हरियाणा के लोगों को गुमराह कर रहे हैं। भाजपा से इस्तीफा दें और किसानों का समर्थन करें।'
By giving support to Anti-Farmer BJP, @Dchautala you are misleading the people of Haryana.
— Bodh Sagar ( Valmiki) (@BodhSagar1) December 9, 2020
Resign from BJP and support farmers.#दुष्यंत_किसान_या_कुर्सी#TakeBackFarmLaws pic.twitter.com/Sf8CUhg6ZH pic.twitter.com/EZWsANYArk
कटु सत्य नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, कुर्सी का लालच। किसान बनाम सत्ता। दुष्यंत चौटाला कुर्सी या किसान।
𝗙𝗮𝗰𝗲𝗮𝗮𝗽 𝗼𝗳 𝗮 𝗖𝗵𝗮𝗶𝗿‼
— कटु-सत्य 🤨 (@DombivaliMe) December 9, 2020
𝗙𝗮𝗿𝗺𝗲𝗿𝘀 🌾 𝗩🎾𝘀 𝗣𝗼𝘄𝗲𝗿 💺#दुष्यंत_किसान_या_कुर्सी #TakeBackFarmLaws #दुष्यंत_किसान_या_कुर्सी #TakeBackFarmLaws pic.twitter.com/AT7ZfcY3jb