किसान आंदोलन Live : तीसरे दिन भी प्रदर्शनकारियों का सरकारी दमन, जगह-जगह आंसू गैस छोड़े, वाटर कैनन का भी प्रयोग
जनज्वार। किसान आंदोलन के तीसरे दिन भी किसानों का सरकारी दमन जारी है। जगह-जगह किसान प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे गए और वाटर कैनन का प्रयोग किया गया। दिल्ली-चंडीगढ हाइवे सिंगु बार्डर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। यहां प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए। इससे पहले पानीपत में किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे गए।
Farmers from Punjab wait at the Shambhu border between Haryana and Punjab, near Ambala, to cross into Haryana to proceed to Delhi to protest against Farm laws
— ANI (@ANI) November 27, 2020
Security deployed, barriers and water cannon vehicle placed at the border to prevent farmers from entering Haryana pic.twitter.com/LexWymMvoJ
सिंगु बार्डर पर किसानों को आगे बढने से रोक दिया गया। यहां जुटे किसानों का कहना है कि हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए दिल्ली में प्रवेशकरना चाहते हैं और लोकतंत्र में सबको इसकी इजाजत है।
Farmers from Punjab stopped from entering Delhi at Singhu border (Haryana-Delhi border)
— ANI (@ANI) November 27, 2020
"We have been doing a peaceful protest and we will continue it. We will enter Delhi protesting peacefully. In a democracy, one should be allowed to protest," says a farmer pic.twitter.com/Rh2ibAFXGU
दिल्ली-बहादुरगढ हाइवे के पास टिकरी बाॅर्डर पर दिल्ली में प्रवेश कर रहे किसानों ने बेरिकेड के रूप में खड़े किए गए एक ट्रक को हटाने के लिए ट्रैक्टर का उपयोग किया। यहां पर पुलिस ने किसानों को हटाने के लिए वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले का भी प्रयोग किया।
मोदी सरकार के कृषि कानून का विरोध करने के लिए दिल्ली कूच कर किसानों का यहां सुरक्षा बलों से टकराव भी हुआ। उधर, हरियाणा-पंजाब के बीच बाॅर्डर भी भारी संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं।