#FarmersProtest सिंघु बॉर्डर पर डटे हैं हजारों किसान, टिकरी बॉर्डर बंद, किसानों की चेतावनी सील कर देंगे दिल्ली
जनज्वार। किसान आंदोलन के छठे दिन सोमवार को भी हजारों किसान दिल्ली-हरियाणा हाइवे पर सिंघु बॉर्डर पर हजारों की संख्या में जमा हैं। वे किसान दिल्ली में प्रवेश और नरेंद्र मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग पर अड़े हैं। किसान सड़कों पर ही ठंड में चादर व कंबल बिछा कर राज गुजार रहे हैं।
Farmers stay put at Singhu border (Delhi-Haryana border) as their protest against the Central Government's Farm laws continues. pic.twitter.com/XKUHQs3hDO
— ANI (@ANI) November 30, 2020
किसानों ने प्रदर्शन के लिए बुराड़ी मैदान जाने से इनकार कर दिया है और उनकी मांग है कि उन्हें रामलीला मैदान या जंतर-मंतर पर प्रदर्शन की अनुमति दी जाए।
#WATCH: Farmers sing songs as they stay put at Ghazipur-Ghaziabad (Delhi-UP) border.
— ANI (@ANI) November 29, 2020
The farmers' protest against the central government's Farm laws continues. pic.twitter.com/MwjT16fpt7
वहीं, टिकरी बाॅर्डर पर किसानों के प्रदर्शन की वजह से आवाजाही बंद है। दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि हरियाणा जाने के लिए झारोदा, धानसा, दरौला, झाटीखेड़ा, बादुसरी, कपासहेड़ा, रजोकरी एनएच - 8, बिजवासन, पालम विहार व डूंडाहेड़ा बार्डर खुले हुए हैं।
Farmers stay put at Ghazipur-Ghaziabad (Delhi-UP) border as their protest against Central Government's Farm laws continues. pic.twitter.com/nJ1jbaJy2N
— ANI (@ANI) November 30, 2020
उधर, दिल्ली-गाजियाबाद पर किसानों ने बेरिकेड्स गिरा दिए हैं। रविवार को किसान संगठनों ने सरकार से किसी भी सशर्त वार्ता से इनकार कर दिया है और कहा है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे दिल्ली प्रवेश करने वाले पांचों राजमार्गाें को सील कर देंगे।
मालूम हो कि शनिवार की रात गृह मंत्री अमित शाह ने किसान संगठनों को तीन दिसंबर को वार्ता में शामिल होने की पेशकश की थी। शाह ने कहा था कि कृषिमंत्री ने उन्हें इसके लिए प्रस्ताव भेजा है और इसमें शामिल हों। वही,ं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ कृषि आंदोेलन से उत्पन्न चुनौतियो ंको लेकर एक बैठक की है।
Delhi: Union Home Minister Amit Shah leaves BJP President JP Nadda's residence after a meeting on farmers' issue https://t.co/C9KpJM95zn pic.twitter.com/LX0dfS3k2B
— ANI (@ANI) November 29, 2020
लाइव अपडेट्स
9.25 AM : टिकरी व सिंघु दोनों बाॅर्डर को ट्रैफिक आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है।
Tikri, Singhu borders are closed for any traffic movement: Delhi Traffic Police #DelhiChalo
— ANI (@ANI) November 30, 2020
9.00 AM : किसान गाजीपुर-गाजियाबाद बाॅर्डर पर कृषि कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, दिल्ली पुलिस के नार्दर्न रेंज के ज्वाइंट सीपी सुरेंद्र यादव ने कहा है कि हालात शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि हम किसानों के संपर्क में है और हमारा उद्देश्य कानून व्यवस्था को बनाए रखना है। हमने पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किए हैं।
Situation is peaceful & under control. We are in contact with them (farmers). Our objective is to maintain law & order. We have deployed enough force: Surendra Yadav, Joint CP, Northern Range, Delhi pic.twitter.com/0Qc56KSOyp
— ANI (@ANI) November 30, 2020