Begin typing your search above and press return to search.
आंदोलन

यूनियन कार्बाइड का कचरा पीथमपुर में जलाने का भारी विरोध, कहा अमेरिकी कंपनी का कचरा वापस भेजो अमेरिका

Janjwar Desk
12 Jan 2025 8:51 PM IST
यूनियन कार्बाइड का कचरा पीथमपुर में जलाने का भारी विरोध, कहा अमेरिकी कंपनी का कचरा वापस भेजो अमेरिका
x
यूनियन कार्बाइड 15 साल तक मुनाफा कमाकर अमेरिका ले जाती रही, मगर भारत को हजारों निर्दोष नागरिकों की मौत और आने वाली पीढियों को बीमारियां मिली हैं...

इंदौर। विभिन्न संगठनों के संयुक्त मंच ने आज 12 जनवरी को इंदौर के राऊ तेजाजी चौक में धरना देकर यूनियन कार्बाइड का कचरा पीथमपुर में जलाने का विरोध किया और मांग की कि अमेरिकी कंपनी का कचरा अमेरिका भेजा जाए।

धरने को संबोधित करते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने कहा कि यूनियन कार्बाइड 15 साल तक मुनाफा कमाकर अमेरिका ले जाती रही, मगर भारत को हजारों निर्दोष नागरिकों की मौत और आने वाली पीढियों को बीमारियां मिली हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा और उसकी सरकार यूनियन कार्बाइड के खिलाफ मुंह नहीं खोल सकती है, क्योंकि यह एकमात्र पार्टी है जिसने इस हत्यारी कंपनी से चंदा लिया है।

उन्होंने कहा कि यह लड़ाई आने वाली पीढियों को बचाने और भविष्य को सुरक्षित करने की लडाई है। इसलिए राजनीति से ऊपर उठ कर इस लडाई को मिलकर लड़ने की जरूरत है। धरना स्थल पर हुई सभा की अध्यक्षता मानव अधिकार परिषद के सलीम शेख, एटक के रुद्रपाल यादव द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण चौहान द्वारा किया गया।

सभा को लॉयर्स यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष बी एल नगर, बीमा कर्मचारी यूनियन के प्रदेश सचिव अजीत केतकर, पीथमपुर बचाओ समिति के डॉक्टर हेमंत हीरोले, सीटू के सीएल सरावत, भागीरथ कछवाह, आदिवासी एकता महासभा के काशीराम नायक, सोहेल खान, सामाजिक कार्यकर्ता जूनियर नसरुद्दीन शाह, जावेद खान, राधेश्याम मुवेल, कांग्रेस पीतमपुर के अध्यक्ष जगदीश सेन, शुभम दरबार, मोनिका सोलंकी, अजय सोलंकी, भूपत उईके, बिशन सिंह गुलदस्ते, राजेश धुर्वे, अभिषेक यादव, भादर सिंह कटारे, कमल वसुनिया, शारदा बाई, कमलाबाई राठौर, दयाराम बुंदेला ने संबोधित किया।

इस कार्यक्रम में संयुक्त अभियान समिति, मध्य प्रदेश किसान सभा, मप्र आदिवासी एकता महासभा, इन्टक, एटक, सीटू, एचएमएस, पीथमपुर बचाओ समिति, पीथमपुर क्षेत्र रक्षा मंच, किसान संघर्ष समिति, अखिल भारतीय किसान सभा (अजय भवन), केंद्रीय कर्मचारी समन्वय समिति, इंदौर सिटी ट्रेड यूनियन काउंसिल, संयुक्त ट्रेड यूनियन काउंसिल, ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन, शांति एवं एकजुटता संगठन, अखिल भारतीय खेत मजदूर संगठन, मप्र मजदूर किसान सेना, धार जिला एटक समिति, मानव अधिकार परिषद, धरने के समापन पर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन राऊ थाना प्रभारी द्वारा धरना स्थल पर आकर लिया।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध