Begin typing your search above and press return to search.
आंदोलन

IREF का चौथा राष्ट्रीय महाधिवेशन कटनी में सम्पन्न, NPS-UPS निजीकरण के खिलाफ और रेलवे कर्मचारियों के हक़ के लिए उठी आवाज

Janjwar Desk
6 July 2025 8:56 PM IST
IREF का चौथा राष्ट्रीय महाधिवेशन कटनी में सम्पन्न, NPS-UPS निजीकरण के खिलाफ और रेलवे कर्मचारियों के हक़ के लिए उठी आवाज
x

कटनी। आज 6 जुलाई को रेल मनोरंजन गृह, एनकेजे, कटनी में देशभर के कई जोनों से आए सैकड़ों रेलवे कर्मचारियों की भागीदारी के साथ इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन IREF का चौथा राष्ट्रीय महाधिवेशन सम्पन्न हुआ। महाधिवेशन को सम्बोधित करते हुए पश्चिम मध्य रेलवे, एलारसा ज़ोनल महामंत्री -वी के जैन ने कहा कि आज सरकार रेलवे को लगातार बेच रही है, सभी कर्मचारियों की एकता के साथ निजीकरण को रोकना होगा।

इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन महासचिव -मनोज पांडेय ने कहा कि फेडरेशन में निष्क्रिय लोगों को फेडरेशन से बाहर कर दिया है अब पुनः एनपीएस, यूपीएस और निजीकरण के खिलाफ जारी संघर्ष को फिर से और तेज़ किया जायेगा। फेडरेशन के राष्ट्रीय वित्त सचिव और फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे के राष्ट्रीय महामंत्री राजेन्द्र पाल ने कहा कि फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे सम्बद्ध एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में देशभर में हुए क्रांतिकारी आंदोलनो से सरकार पूरी तरह दबाव में आ गई थी, लेकिन रेलवे में मान्यता प्राप्त दोनों फेडरेशनो के नेताओं ने केंद्र सरकार के साथ मिलकर मेहनतकश रेलवे कर्मचारियों के पीठ में छुरा घोंपते हुए एनपीएस के बाद यूपीएस को लागू करवाया दिया। हमें ख़ुशी है जागरूक सरकारी कर्मचारियों ने यूपीएस को भी नकार दिया है, इसीलिए सरकार ने बार-बार यूपीएस के फॉर्म फरने की तिथि बढ़ा रही है।

फेडरेशन के राष्ट्रीय संगठन सचिव और "नेशनल मूवमेंट टू सेव रेलवे" के राष्ट्रीय प्रचार सचिव डॉ कमल उसरी ने कहा कि हमारे फेडरेशन का चौथा राष्ट्रीय महाधिवेशन उस समय जब केंद्र सरकार कर्मचारियों के अधिकारों में कटौती करते हुए चारों श्रमिक कोड बिल लागू करने पर उतारी है, और देश मे सबसे अधिक युवाओं को रोजगार देने वाली भारतीय रेलवे में नई भर्ती पूरी तरह से बंद है। हम छात्रों, किसानों, मजदूरों, बेरोजगार युवाओं से एकता बनाकर रेलवे में नई भर्ती शुरू करवाने का प्रयास करते हुए यात्रियों को पूर्व में मिलने वाली बंद रेल सुविधाओं बहाल करवायेंगे।

इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन- संस्थापक सदस्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष नर सिंह कुमार ने कहा कि हमारी फेडरेशन को आंतरिक रूप से कमजोर करने के लिए उत्पादन इकाई में यूनियन चलाने वाले कुछ अहंकारी लोग लगातार कोशिश कर रहे थे। फेडरेशन के चौथे राष्ट्रीय महाधिवेशन से पहले तमाम तरह की अफवाहें फैलाकर महाधिवेशन को कमजोर करने की कोशिश की गई लेकिन पूर्वोत्तर रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, उत्तरीय रेलवे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मध्य रेलवे, मध्य पश्चिम रेलवे, पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे सहित कई अन्य जोनो से भयंकर बारिश में भीगते हुए विपरीत मौसम के बावजूद आये सैकड़ों रेलवे कर्मचारियों की भागीदारी से यह बात साबित हो गई कि रेलवे कर्मचारी देश के तीसरे वैकल्पिक फेडरेशन इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन के साथ था, है और आगे भी रहेगा।


फेडरेशन की मेजबानी करते हुए वेस्ट सेंट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन, ज़ोनल अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ विश्वकर्मा और ज़ोनल महासचिव पुष्पेंद्र त्रिपाठी द्वय ने कहा हम इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन के चौथे राष्ट्रीय महाधिवेशन की तैयारी कई दिनों से पूरी टीम के साथ कर रहे थे। आज इतने विपरीत परिस्थितियों में देशभर के तमाम जोनों से पधारे सैकड़ों रेलवे कर्मचारियों का स्वागत करने में ख़ुशी हुई, वहीं दिनभर जारी भयंकर बरसात से तमाम परेशानिया भी उठानी पड़ीं।

फेडरेशन में एलरसा, ऑल इंडिया गार्ड कॉउंसिल, एआईआरटीयू, एस्मा, आरकेटीए सहित रेलवे में कार्यरत सभी रेलवे एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने महाधिवेशन को सम्बोधित किया।

महाधिवेशन में नई कार्यकारिणी का गठन हुआ, और नर सिंह कुमार को राष्ट्रीय अध्यक्ष, पुष्पेंद्र त्रिपाठी को कार्यकारी अध्यक्ष, संदीप तिवारी, तुलसी राम यादव, राजेश कुमार, सुरेंद्र नाथ विश्वकर्मा, आर, डी शर्मा, अवधेश कुमार साहनी, अमर सिंह मीणा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, मनोज कुमार पांडेय को राष्ट्रीय महासचिव, सुभाष चन्द्र यादव को अतिरिक्त महासचिव, राजेंद्र पाल को राष्ट्रीय वित्त सचिव, डॉ आरजेपी कमल उसरी को राष्ट्रीय संगठन मंत्री, संजय तिवारी, राकेश कुमार, अफ़सर हुसैन को संयुक्त सचिव, रमेश सिंह, सरोज मीणा, आर्य पिंग्मांशु कुमार, राघवेंद्र प्रताप सिंह, कोमल कुमार को राष्ट्रीय सहायक सचिव, अखिलेश यादव, संदीप सिंह, सुधीर बाबू, रामप्रताप पटेल, मुकेश कुमार, विनोद यादव, कैलाश कुमार, वीरेन्द्र कुमार, सर्वेश तिवारी, राम प्रताप पटेल, राकेश कुमार, महेंद्र कुमार, चन्द्र भूषण पांडेय, ओम पाल यादव, सचिन कुमार, मनोज कुमार, मिथिलेश कुमार, शैलेंद्र कुमार, प्रमोद यादव को राष्ट्रीय कार्यककरणी सदस्य चुना गया,

इस अवसर पर सर्व सम्मति से निर्वाचित राष्ट्रीय कार्यककरणी ने ऑल इंडिया सेंट्रल कॉउंसिल ऑफ़ ट्रेंड यूनियंस "ऐक्टू" द्वारा अहंकारी और गैर लोकतांत्रिक लोगों को अधिकतम प्रश्रय देकर फेडरेशन में आंतरिक कलह और गुटबाज़ी पैदा करने के लिए जिम्मेदार मानते हुए "ऐक्टू" से सम्बद्धता समाप्त कर अगली कार्यककरणी की बैठक में समान विचारधारा वाले किसी अन्य केंद्रीय महासंघ से सम्बद्ध होने का निर्णय लेगी। और केंद्रीय महासंघों द्वारा घोषित 9 जुलाई 2025 को होने वाली हड़ताल का समर्थन किया गया, और देश भर मे एनपीएस, यूपीएस व निजीकरण के खिलाफ अभियान चलाने की घोषणा की गई, वेस्ट सेंट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन का पहला महाधिवेशन भी सम्पन्न हुआ, जिसमे सुरेंद्र नाथ विश्व कर्मा को ज़ोनल अध्यक्ष और पुष्पेंद्र त्रिपाठी को पुनः ज़ोनल महामंत्री पुनः चुना गया,

Next Story

विविध