Begin typing your search above and press return to search.
आंदोलन

बलिया के छात्रनेता हेमंत यादव हत्याकांड के बाद निकलने वाले इंसाफ मार्च पर UP पुलिस ने लगायी रोक

Janjwar Desk
16 April 2023 9:25 PM IST
बलिया के छात्रनेता हेमंत यादव हत्याकांड के बाद निकलने वाले इंसाफ मार्च पर UP पुलिस ने लगायी रोक
x
Ballia Hemant Yadav Murder case : हेमंत यादव की हत्या ने एक बार फिर साबित कर दिया की यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। छात्रसंघ चुनाव को लेकर वर्चस्ववादी सवर्ण गिरोह द्वारा दिनदहाड़े पीट-पीटकर हत्या कर साबित कर दिया कि अपराधियों को बीजेपी सरकार संरक्षण दे रही है। हेमंत के इंसाफ के लिए पूरे सूबे में श्रद्धांजलि सभाओं और न्याय मार्च का आयोजन किया जाएगा...

Lucknow news : बलिया के छात्रनेता हेमंत यादव के इंसाफ के लिए यूपी प्रेस क्लब लखनऊ से निकलने वाले न्याय मार्च को पुलिस द्वारा रोक दिया गया, जिसके बाद मोमबत्ती जलाकर कल 15 अप्रैल को यूपी प्रेस क्लब में श्रद्धांजलि दी गई और विरोध दर्ज किया गया।

वक्ताओं ने कहा छात्रनेता हेमंत यादव की निर्मम हत्या के बाद योगी सरकार श्रद्धांजलि सभा न होने देकर इंसाफ की आवाज का कत्ल कर रही है। न्याय मार्च को रोककर हेमंत के इंसाफ की आवाज को नहीं दबाया जा सकता। हाथरस कांड में आए फैसले ने साबित कर दिया कि जब तक इंसाफ की आवाज को सड़क पर नहीं उठाया जाएगा, तब तक इंसाफ नहीं मिल सकता।

वक्ताओं ने कहा कि हेमंत यादव की हत्या ने एक बार फिर साबित कर दिया की यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। छात्रसंघ चुनाव को लेकर वर्चस्ववादी सवर्ण गिरोह द्वारा दिनदहाड़े पीट-पीटकर हत्या कर साबित कर दिया कि अपराधियों को बीजेपी सरकार संरक्षण दे रही है। हेमंत के इंसाफ के लिए पूरे सूबे में श्रद्धांजलि सभाओं और न्याय मार्च का आयोजन किया जाएगा।

इंसाफ मार्च में संदीप पाण्डेय, शिवकुमार यादव, राजीव यादव, सचेंद्र यादव, निशांत राज, वीरेंद्र यादव, आदियोग, पुलकित, विक्रम यादव, राम बरन यादव, अंकित यादव, एडवोकेट सूर्य मोहन यादव, प्रवीण श्रीवास्तव, संतोष धरकार, सुंदर मौर्य समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध