Begin typing your search above and press return to search.
आंदोलन

Lucknow Mayor Election : लखनऊ मेयर पद पर वंदना मिश्रा को मिला माले और ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट का समर्थन

Janjwar Desk
29 April 2023 4:54 PM IST
Lucknow Mayor Election : लखनऊ मेयर पद पर वंदना मिश्रा को मिला माले और ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट का समर्थन
x
Lucknow Mayor Election : माले ने बयान जारी कर कहा कि भाजपा की नफरती, विभाजनकारी और बुल्डोजर की राजनीति ने प्रदेश और देश का भारी अहित किया है। उसकी फासीवादी नीतियों ने संविधान और लोकतंत्र को गहरा आघात पहुंचाया है...

Lucknow Mayor Election : भाकपा (माले) ने नगर निकाय चुनाव में लखनऊ मेयर पद पर सपा प्रत्याशी वंदना मिश्रा का समर्थन किया है। पार्टी के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने आज 29 अप्रैल को जारी एक बयान में कहा कि भाजपा की नफरती, विभाजनकारी और बुल्डोजर की राजनीति ने प्रदेश और देश का भारी अहित किया है। उसकी फासीवादी नीतियों ने संविधान और लोकतंत्र को गहरा आघात पहुंचाया है। शिक्षा से लेकर महत्वपूर्ण संवैधानिक संस्थाओं का भगवाकरण किया है। अमीर-गरीब की खाई बेतहाशा बढ़ाई है। देश की संपदा को मुट्ठीभर कारपोरेट के हवाले कर दिया है। ऐसे में देश और लोकतंत्र को बचाने के लिए हर स्तर पर भाजपा को परास्त करना समय की मांग है।

कामरेड सुधाकर ने कहा कि राजधानी लखनऊ के मेयर के पद का चुनाव एक अहम चुनाव होगा। इस प्रतिष्ठित पद पर लोकतंत्र.समर्थक व्यक्ति को होना चाहिए न कि मनुस्मृति समर्थक को। वंदना मिश्रा इस लिहाज से बेहतर और भाजपा को चुनौती देती हुई प्रत्याशी हैं। माले राज्य सचिव ने वंदना को विजयी बनाने की लखनऊवासियों से अपील की।

वहीं पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता वंदना मिश्रा का लखनऊ के मेयर पद पर ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट ने समर्थन किया है। उनके समर्थन में जारी बयान में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस आर दारापुरी ने कहा कि वंदना मिश्रा का सामाजिक सरोकारों का जीवन रहा है। वह देश और प्रदेश में जनता के पक्ष में चले आंदोलनों में हिस्सेदार रही हैं। पीयूसीएल के अध्यक्ष के नाते उन्होंने मानवाधिकारों के सवालों पर भी पहल ली है। उनकी जीत लखनऊ के विकास को सुनिश्चित करेगी। आइपीएफ ने अपनी सभी कमेटियों और सहयोगियों से मेयर चुनाव में वंदना मिश्रा का समर्थन करने की अपील की है।

Next Story

विविध