मालधन में 40 हजार से अधिक आबादी के लिए बना एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी बदहाल, महिलाओं ने दी सरकार को कड़ी चेतावनी

file photo
रामनगर। महिला एकता मंच ने उत्तराखण्ड के रामनगर स्थित मालधन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक के माध्यम से स्वास्थ्य महानिदेशक उत्तराखंड को ज्ञापन भेजकर 17 अगस्त तक मालधन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से फीजिशियन प्रशांत कौशिक व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अर्चना कौशिक के ट्रांसफर रद्द करने, अस्पताल में मानकों के अनुरूप चिकित्सकों, की नियुक्ति व एक्स रे, अल्ट्रासाउंड, रेडियोलॉजिस्ट, प्रसव, निश्चेतक, इमरजेंसी आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराने का ठोस समाधान प्रस्तुत नहीं किए जाने पर आगामी 18 अगस्त, सोमवार को बाजार, शिक्षण संस्थान व बैंक बन्द कर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।
महिला एकता मंच द्वारा प्रस्तावित मालधन बंद की तैयारी के लिए व 12 अगस्त को मालधन चौड़ नंबर 2 पंचायत घर में एक वृहद बैठक बुलाई गई है, जिसमें बंद को सफल बनाने हेतु रणनीति तैयार की जाएगी। महिला एकता मंच ने मालधन की जनता व जनप्रतिनिधियों से इस बैठक में शामिल की अपील की है।
इस दौरान विनीता टम्टा ने कहा कि मालधन क्षेत्र की 40 हजार से भी अधिक की आबादी के इलाज के लिए एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है, जिसकी हालत आज भी बद से बदतर बनी हुई है।
देवी आर्य ने कहा कि भाजपा सरकार मालधन क्षेत्र को चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने की जगह कुंभकरणी नींद सो रही है, यही कारण है कि हम महिला शक्ति को मजबूर होकर 18 अगस्त मंगलवार को मालधन चौड़ बजार शिक्षा संस्थान व बैंक बन्द करने का निर्णय लेना पड़ा है।
ज्ञापन प्रेषण कार्यक्रम में भगवती आर्य, विनीता टम्टा,देवी आर्य, रजनी , पुष्पा आर्य,लीला देवी आदि द्वारा किया गया।





