#झूठ_बोलता_है_योगी बना ट्वीटर पर टॉप ट्रेंड, बेरोजगार युवा बोले जुमला नहीं रोजगार दो
जनज्वार। पिछले दिनों योगी ने घोषणा की थी कि जल्द ही सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों पर युवाओं को नियुक्तियां दी जायेंगी। हमने इसके लिए विभिन्न विभागों से खाली पदों का ब्यौरा भी मांग लिया है। 3 महीने के अंदर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी। प्रक्रिया पूरी कर चयनित अभ्यर्थियों को अगले छह महीने में नियुक्ति पत्र थमा दिये जायेंगे।
शिक्षक भर्ती को लेकर भी योगी सरकार ने कुछ ऐसे ही वादे किये थे, और अब एक बार फिर से 1 हफ्ते के अंदर मुख्यमंत्री योगी ने खुद ज्वाइनिंग लेटर बांटने की बात कही है। इसी के बाद से सोशल मीडिया पर #झूठ_बोलता_है_योगी ट्रेंड कर रहा है।
योगी की इस बात को जुमला कहकर सोशल मीडिया पर #झूठ_बोलता_है_योगी ट्रेंड कर रहा है।
Unemployment is consistently rising in Uttar Pradesh. State Government is just busy in lying and releasing fake numbers.#झूठ_बोलता_है_योगीhttps://t.co/2oZIdQ1Znu
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) September 23, 2020
रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रकाश सिंह ने इस पर ट्वीट किया है, 'उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। राज्य सरकार सिर्फ झूठ बोलने और फर्जी नंबर जारी करने में व्यस्त है।'
#झूठ_बोलता_है_योगी#झूठ_बोलता_है_योगी
— Neha singh (@RubiSin91418886) September 23, 2020
Where are joining letter of 69k https://t.co/OC7e8vruT0 gave in one week but one week passed and no teacher receive teaching letter@upgovernmentjob@PMOIndia@DBE_SA
लोकेश सिंह ने ट्वीट किया है, '31661 लोगों के ज्वाइनिंग लेटर कहां हैं, आपने कहा था 7 दिन में ज्वाइनिंग लेटर मिल जायेगा मगर अब तक कोई लिस्ट तक प्रकाशित नहीं की गयी है।
Friends, there is total #jungleraj in #UttarPradesh under the rule of @myogiadityanath. From controlling crime to fight against #COVID19, providing jobs to the youth, and new joinings. Adityanath has totally failed on every front. #झूठ_बोलता_है_योगी
— Subhash SharmaINC (The Lord Is My Shepherd) (@VoiceOfJustic10) September 23, 2020
सुभाष शर्मा ने लिखा है, दोस्तो उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ के शासन में टोटल जंगलराज है।COVID19 से लड़ने, अपराध को नियंत्रित करने, युवाओं को रोजगार प्रदान करने में योगी सरकार पूरी तरह फेल हुयी है।
#झूठ_बोलता_है_योगी
— Revolutionary Students Union (@RSUI_official) September 23, 2020
It reflects the pain of student who is hard hit by this system.
Remember not only the student suffers but his family too@narendramodi177@PMOIndia#झूठ_बोलता_है_योगी pic.twitter.com/Eit5ulH05d
शमीम अख्तर ने ट्वीट किया है, 'TET, CTET उत्तीर्ण 2017 से क्यों बेरोजगार हैं? जबकि यूपी में लगभग 1 लाख अध्यापकों के पद खाली हैं। झाँसा देता है यह ढ़ोंगी #झूठ_बोलता_है_योगी...'
These memes r actually happening to be true. socha nahi tha aise hoga..
— Rishikesh (@Rishike73705942) September 23, 2020
But kya batayein haal tho aisa hi dikhraha hai@PMOIndia #झूठ_बोलता_है_योगी pic.twitter.com/woL9244C78
ऋषिकेश ने ट्वीट किया है, ये मीम्स वाकई सच साबित हो रहे हैं, सोचा नहीं था ऐसा होगा, लेकिन क्या बतायें हाल तो ऐसा ही दिखता है।
आराधना त्रिपाठी ने ट्वीट किया है, 'योगी जी आप सभी तरह से विफल हैं। इसलिए हमें आप पर भरोसा नहीं है। कोई नौकरी नहीं, कोई रोजगार नहीं। एक सप्ताह के भीतर नियुक्ति दुबारा जुमला।
#झूठ_बोलता_है_योगी #49568_नियुक्ति_2चरण_में_कराओ
— sumit jain (@SuryaSi21114202) September 23, 2020
We need our joining, we are waiting for so long, we are mentally disturbed, we want jobs not your false promises and fake speeches .don't make us fool.atleast make training of in two span. @myogiadityanath
रवीश कुमार ट्वीटर हैंडल ने ट्वीट किया है, 'यह उस छात्र के दर्द को दर्शाता है जो इस कठिन प्रणाली में मर जाता है। याद रखें न केवल छात्र बल्कि उसका परिवार भी पीड़ित होता है।'
It reflects the pain of student who is hard hit by this system.
— Ravish Kumar (@RavishKumar03) September 23, 2020
Remember not only the student suffers but his family too@narendramodi177@PMOIndia#झूठ_बोलता_है_योगी pic.twitter.com/hVjLMKxo9l
सुमित जैन ने ट्वीट किया है, 'हमें हमारी ज्वाइनिंग की जरूरत है। हम इतने लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, हम मानसिक रूप से परेशान हैं, हम चाहते हैं कि नौकरियां आपके झूठे वादे और नकली भाषण की तरह न हों। इस तरह हमें बेवकूफ नहीं बनाना चाहिए।