आदमखोर बाघ और जंगली जानवरों के भय के साये में जी रहे ग्रामीण, कल सांवल्दे में होगा महापंचायत का आयोजन

Ramnagar news : जिम कार्बेट पार्क से सटे गांवों के लोग आदमखोर बाघ और अन्य जंगली जानवरों के आतंक के साये में जी रहे हैं। अब तक दर्जनों ग्रामीणों को आदमखोर बाघ अपना शिकार बना चुका है। पिछले दिनों फिर प्रेम सिंह नाम के ग्रामीण को आदमखोर टाइगर ने अपना निवाला बनाया है, साथ ही बाघ के हमले में में गणेश गंभीर रूप से घायल हुआ है।
आदमखोर बाघ और अन्य जंगली जानवरों से जान-माल की रक्षा के लिए संयुक्त संघर्ष समिति आवाज उठाती रहती है। आज 1 मार्च को इस संबंध में एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें
टाइगर के हमले में घायल गणेश का इलाज कराए जाने, मृतक प्रेम सिंह की पत्नी को नौकरी, ग्रामीणों पर लगे फर्जी मुकदमे वापस लेने, जनता की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले कार्बेट रिजर्व के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने व टाइगर, लेपर्ड और जंगली सूअरों आदि हिंसक जानवरों का संरक्षण बंद कर उनकी संख्या सीमित करने, मृतकों को 25 लाख व घायलों को 10 लाख मुआवजा व सरकारी खर्च पर इलाज कराने आदि की मांग को लेकर संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा 2 मार्च को दिन में 11 बजे से वन चौकी के पास सांवल्दे पूर्वी में महापंचायत आयोजित करने का ऐलान किया।
समिति के संयोजक ललित उप्रेती ने क्षेत्र की जनता से जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए पंचायत में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने की अपील की है।
इस दौरान ग्राम सांवल्दे में हुई बैठक में तारा बेलवाल ने कहा कि टाइगर व लेपर्ड दिन रात हमारे घर के आसपास घूम रहे हैं। वन विभाग को सूचना देने के बावजूद भी हमें सुरक्षा नहीं दी जा रही है, कभी भी कोई भी व्यक्ति जंगली जानवरों के हमले का फिर से शिकार हो सकता है। अपनी सुरक्षा के लिए आंदोलन के अतिरिक्त हमारे पास कोई भी रास्ता नहीं बचा है।
महेश जोशी ने कहा कि कार्बेट प्रशासन द्वारा टाइगर को ट्रेंकुलाइज कर पकड़े जाने के आदेश के बावजूद भी एक माह तक नहीं पकड़ा गया, जिनकी तहरीर रामनगर कोतवाली में दी गई है परंतु पुलिस प्रशासन लापरवाही बरतने वाले कॉर्बेट रिजर्व के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा कायम नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश के संविधान में दर्ज है कि कानून के समक्ष सभी लोग बराबर है तो फिर पुलिस प्रशासन मुकदमा दर्ज करने से क्यों रहा है।
समिति द्वारा पंचायत को सफल बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक जन संपर्क अभियान चलाया गया है। बैठक में आफरीन, नरगिस, सरस्वती जोशी, कौशल्या, ललिता रावत, रेहाना, धर्मवीर, विक्की बोहरा, भूवन आर्य, दीपू बुवानी, मुनीष कुमार, ईश्वर दत्त पाण्डेय बलवीर सिंह समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।