उत्तराखंड में पेपरलीक घोटाले के खिलाफ महिलायें करेंगी 28 सितंबर को प्रदर्शन, बोलीं भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार के कारण युवाओं का भविष्य हो रहा चौपट

रामनगर। उत्तराखंड में एक के बाद एक हो रहे परीक्षा पेपर घोटाले को लेकर महिला एकता मंच ने आगामी 28 सितंबर को मालधन में जुलूस प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया है। 28 सितंबर को दिन में 11 बजे मालधन नं 2 पुलिस चौकी के पास से जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया जाएगा।
महिला नेत्री विनीता ने मालधन क्षेत्र के छात्रों युवाओं, महिलाओं और आम जनता से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। मालधन में आयोजित महिला एकता मंच की बैठक में भगवती ने कहा कि उत्तराखंड में नकल माफिया और भाजपा सरकार का गठजोड़ कायम है। छात्र-युवा दिन रात मेहनत करके, कर्ज लेकर परीक्षा देते हैं और नकल माफिया लाखों रुपए लेकर पेपर लीक कर देते हैं। यूकेएसएसएससी परीक्षा पेपरलीक से सरकार की नाकामी एक बार फिर उजागर हो गई है।
सरस्वती जोशी ने कहा कि भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार के कारण युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। भाजपा नेता और मंत्रीजी के बेटे-बेटी सत्ता का दुरुपयोग कर एशो-आराम का जीवन व्यतीत कर रहे हैं। किसी का पुत्र क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष है, किसी का बेटा निर्यातक है, परंतु भाजपा को वोट देने वाली जनता के बेटे-बेटियां बेरोज़गार हैं। इसे बदलने की जरूरत है।
रेखा शाह ने कहा आज जागरूक नागरिक होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि हम सरकार के संरक्षण में नौजवानों व छात्रों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ के खिलाफ आवाज़ उठाएं और उनके आंदोलन का समर्थन करें।
ममता आर्य ने सरकार से रोजगार को मौलिक अधिकार घोषित कर, सभी को रोजगार की गारंटी का कानून बनाए जाने की मांग की।
बैठक में देवी आर्य, ममता आर्य, रंजनी आर्य, कौशल्या चुनियाल, सरस्वती जोशी,रेखा शाह, भगवती आर्य, विनीता टम्टा, ममता समेत दर्जनों महिलाएं शामिल रहीं।










