Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Auto Taxi Fare Hike: दिल्‍ली में बढ़ने वाला है ऑटो-टैक्‍सी का भाड़ा, देखिए किराया सूची

Janjwar Desk
26 Sept 2022 9:45 PM IST
Auto Taxi Fare Hike: दिल्‍ली में बढ़ने वाला है ऑटो-टैक्‍सी का भाड़ा, देखिए किराया सूची
x

Auto Taxi Fare Hike: दिल्‍ली में बढ़ने वाला है ऑटो-टैक्‍सी का भाड़ा, देखिए किराया सूची 

Auto Taxi Fare Hike: देश की राजधानी में दिल्लीवासियों को एक बड़ा झटका सरकार देने जा रही है। अब आने वाले दिनों में दिल्ली (Delhi) में ऑटो-टैक्सी (Auto Taxi Fare) का किराया बढ़ने जा रहा है।

Auto Taxi Fare Hike: देश की राजधानी में दिल्लीवासियों को एक बड़ा झटका सरकार देने जा रही है। अब आने वाले दिनों में दिल्ली (Delhi) में ऑटो-टैक्सी (Auto Taxi Fare) का किराया बढ़ने जा रहा है। क्योंकि दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (delhi transport minister kailash gahlot) ने किराया संशोधन समिति की सिफारिशों को मंजूरी दे दी है। जिसने मार्च में किराया बढ़ाने की सिफारिश की थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस संबंध में अंतिम फैसला दिल्ली कैबिनेट जल्द लेगी। समिति की सिफारिसों के मुताबिक, ऑटोरिक्शा का बेसिक किराया अभी 25 रुपये है, जो बढ़कर 30 रुपये हो जाएगा। यात्री को 1.5 किलोमीटर का सफर तय करने पर 30 रुपये देने होंगे। हर किलोमीटर पर अभी 9.50 रुपये देने होते हैं, किराया बढ़ने के बाद 11 रुपये देने होंगे।

जबकि वहीं दूसरी तरफ टैक्सी का बेसिक संशोधित किराया 40 रूपये किया गया है। जो कि 2 किलोमीटर पर 25 रुपये है। किलोमीटर के हिसाब से नॉन एसी कैब के लिए 14 की जगह 17 रुपये देने होंगी और एसी कैब के लिए 16 की जगह 20 रुपये देने होंगे। इसके अलावा वेटिंग और लगेज के लिए 75 पैसे पर मिनट और एक्सट्रा लगेज के लिए 7.5 रुपये देने होंगे। इसके अलावा नाइट चार्ज मीटर के हिसाब से 25 फीसदी ज्यादा देना होगा।

कैलाश गहलोत ने रिवीजन कमेटी की सिफारिशों को अपनी मंजूरी दी है और साथ ही विभाग के अधिकारियों को कैबिनेट नोट लगाने के लिए कहा है। ताकि सरकार की मंजूरी मिल सके। कानून और योजना विभाग ने संशोधन पर सुझाव सब्मिट कर दिए हैं और वित्त विभाग की समीक्षा का इंतजार किया जा रहा है। क्योंकि टैक्सी यूनियन सीएनसी के दामों में हुई बढ़ोतरी के बाद से ही किराया बढ़ाने की मांग कर रही थी।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध