Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

मेरठ साबुन-पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में भोजपुर जिले के 5 लोगों की हुई थी मौत, माले विधायक मनोज मंजिल की पहलकदमी से मृतक परिवारों को मुआवजा

Janjwar Desk
22 Oct 2023 2:01 PM GMT
मेरठ साबुन-पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में भोजपुर जिले के 5 लोगों की हुई थी मौत, माले विधायक मनोज मंजिल की पहलकदमी से मृतक परिवारों को मुआवजा
x

मेरठ पटाखा में मरने वाले बिहार स्थित भोजपुर मूल के मजदूरों के परिजनों से मुलाकात करती भाकपा माले की टीम

मनोज मंजिल की पहल पर श्रम विभाग द्वारा प्रत्येक मृतक के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये और राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ के तहत 20-20 हजार रुपये की राशि देने सहित सभी मृतकों के आश्रितों को जल्द इंदिरा आवास दिये जाने आश्वासन के साथ ही उसे अमली जामा पहनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई...

Bhojpur news : उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में 17 अक्टूबर को एक साबुन-सह-पटाखा फैक्ट्री की बिल्डिंग में अचानक हुए विस्फोट में बिहार के भोजपुर जिले के 5 मजदूरों की मौत हो गई थी, जिसमें 4 मृतक जिले के एक ही गांव चरपोखरी प्रखण्ड अंतर्गत कोयल गांव के थे।

गौरतलब है कि 17 अक्टूबर की सुबह मेरठ के लोहिया नगर में विस्फोट होने के बाद चरपोखरी प्रखंड के कोयल गांव निवासी चार मजदूर झुलस गये। इनमें दो मजदूरों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि दो ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक मजदूरों की पहचान चरपोखरी प्रखंड के कोयल गांव निवासी स्वर्गीय योगी ठाकुर का पुत्र सुनील ठाकुर, स्वर्गीय सागर साह का पुत्र रुपन साह, वीरेन्द्र साह का इकलौता पुत्र प्रयाग साह और ललन रजवार का अयोध्या रजवार के रूप में हुई। इस बीच 18 अक्टूबर को पीरो प्रखंड के रकटू टोला निवासी चंदन कुमार की भी मौत हो गई। चंदन का ननिहाल कोयल गांव में था। वह विस्फोट में मारे गये रुपन साह का भांजा था।

बताया जाता है कि कोयल गांव से चारों युवक गरीबी के कारण मजदूरी करने के लिए चार माह पहले मेरठ साबुन फैक्ट्री में गए थे। लोहिया नगर में साबुन फैक्ट्री की बिल्डिंग में दीपावली को लेकर पटाखा भी बनाया जा रहा था। तभी पटाखों में आग लगने के कारण आधा घंटा के अंतराल पर दो बार जोरदार विस्फोट हुआ। बिल्डिंग धराशायी हो गई। निकट के तीन मकान के बिजली पोल क्षतिग्रस्त हो गये। कई राहगीर घायल हो गये।

घटना की सूचना के बाद मृतकों के परिजन 17 अक्टूबर की रात मेरठ के लिए रवाना हुए थे, उसके बाद शाम सभी शवों को गांव लाया गया। चरपोखरी के कोयल गांव के 4 लोगों की हुई मौत के बाद पीड़ित परिवार से मिलने के लिए भाकपा माले की टीम पहुंची थी और प्रत्येक परिवार से मिल शोक-संवेदना प्रकट की।

घटना की जानकारी होते ही अगिआंव के माले विधायक मनोज मंज़िल, चरपोखरी के भाकपा माले के अंचल सचिव महेश सिंह, माले जिला कमिटी सदस्य टेंगर राम, रंजीत यादव, रामाकांत पासवान, रामाकांत सिंह, सुरेंद्र सिंह, गोविंद पासवान, रामचन्द्र राम, भगवान दास परिजनों से मुलाकात की। विधायक ने मुआवजे के लिए आपदा प्रबंधन मंत्री से की बात की और सीएम हाउस को भी दी सूचना दी।

मनोज मंजिल की पहल पर श्रम विभाग द्वारा प्रत्येक मृतक के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये और राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ के तहत 20-20 हजार रुपये की राशि देने सहित सभी मृतकों के आश्रितों को जल्द इंदिरा आवास दिये जाने आश्वासन के साथ ही उसे अमली जामा पहनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई।

विधायक मनोज मंज़िल ने कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष से मुआवजा देने के लिए विधानसभा के शीतसत्र में सवाल उठाएंगे। विधायक ने BDO, CO के साथ ब्लॉक में बैठक की और DM से की बात की। उसके बाद सभी अधिकारियों के साथ मृतक के गांव पहुंचे।

Next Story

विविध