Aaj Ki Taza Khabar 22 november 2021: पढ़ें देश की बड़ी खबरें, सिर्फ एक क्लिक में जानें आज की ताजा खबर
(आज की ताजा खबरें )
Aaj Ki Taza Khabar 22 november 2021: उत्तर प्रदेश के खेल, युवा कल्याण एवं पंचायतराज विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी ( Upendra Tiwari ) एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने रविवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं यूपी सीएमYogi Adityanath के नेतृत्व में पिछले साढ़े चार वर्षों से काम कर रहा हूं। उत्तर प्रदेश और देश के अंदर जो हुआ है वो नहीं होना चाहिए थाा। इससे पहले 65 से 68 में जो हुआ, अगर योगी जी होते तो वैसा नहीं होता। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ( PM narendra Modi ji ) के कामकाज को देखकर हिन्दुस्तान के 130 करोड़ लोग गर्व के साथ कहते है। अगर दुनिया के मानचित्र अगर कोई व्यक्ति सबसे ज्यादा लोकप्रिय और और सर्व शाक्तिशाली है तो उसका नाम मोदी। इसलिए मैं उनके बारे हर में से एक बात कहता हूं :
Read Full Story : यूपी : योगी के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने तो हद कर दी, पीएम मोदी को बताया साक्षात भगवान का दूसरा रूप
आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज उत्तर प्रदेश दौरे पर थे। आज वो भाजपा के खिलाफ आक्रामक तेवर में दिखे। पीएम मोदी ( PM Modi ), कलराज मिश्रा से लेकर साक्षी महराज तक को अपने आक्रोश का शिकार बनाया। बाराबंकी ( Barabanki ) में एक सियासी रैली को संबोधित करते हुए AIMIM के चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ( AIMIM Chief Asaduddin Owaisi ) ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा है कि मोदी देश के सबसे बड़े नौटंकीबाज प्रधानमंत्री हैं। गनीमत है कि वे पॉलिटिक्स में आ गए वरना बेचारे फिल्म इंडस्ट्री ( Bollywood ) वालों का क्या होता! सारे अवार्ड तो मोदी जी जीत जाते। असदुद्दीन ओवैसी ने लोगों से कहा कि आपको पता है न ... किसानों के तीनों कानून वापस लेने के बाद प्रधानमंत्री ने क्या कहा - उन्होंने कहा कि मेरी तपस्या में कमी रह गई, उससे साफ तौर से जाहिर हो रहा है कि आखिर हमारे देश के प्रधानमंत्री कितने बड़े एक्टिंगबाज हैं। हाय मोदी जी! क्या एक्टिंग करते हो, आपने कहा - हमारी तपस्या में कमी थी। अरे 750 किसान मर गए फिर भी किसानों ने अपनी जमीन नहीं छोड़ी. डटे रहे, तपस्या उसे कहते हैं और आप कहते हैं कि मेरी तपस्या में कोई कमी रह गई।
Read Full Story : Farm Laws Repealed : AIMIM प्रमुख ओवैसी ने पीएम मोदी को कहा सबसे बड़ा 'एक्टिंगबाज', बॉलीवुड में होते तो सभी अवॉर्ड जीत जाते
कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान होने के बावजूद किसान संगठनों के नेताओं के लिए पीएम मोदी के आश्वासन पर ऐतबार नहीं है। इस मुद्दे पर रविवार को दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा ( Sanyukta Kisan Morcha ) की बैठक हुई। इस बैठक में किसान नेताओं से मोदी सरकार से साफ कर दिया है कि जब तक केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों ( Agriculture laws ) को वापस नहीं लेती और न्यूनतम समर्थन मूल्य ( MSP ) की गारंटी नहीं देती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। एमएसपी के अलावे भी हैं हमारी मांगे इसके अलावा, किसान संगठनों के नेताओं ने किसानों के परिजनों को मुआवजा देने, शहीद किसानों के परिवार के एक सदस्यों को नौकरी देने, किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने, इलेक्ट्रिसिटी बिल कम करने जैसी मांगों पर सभी के बीच आम सहमति बनी है। बैठक में कहा गया कि सरकार को इस मांगों पर भी विचार करना होगा।
Read Full Story : Agriculture law : पीएम के ऐलान पर किसानों को नहीं है भरोसा, MSP की गारंटी तक जारी रहेगा आंदोलन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दो दिन के यूपी दौरे पर है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से लखनऊ मुलाकात की। सीएम योगी ने अपने ट्विटर पर मोदी के साथ मुलाकात की दो तस्वीरें शेयर की जो पूरे इंटरनेट पर वायरल हो गई। इन फोटो में पीएम मोदी योगी के कंधे पर हाथ रखकर बातचीत करते हुए टहल रहे हैं। तेजी से वायरल होती इन तस्वीरों पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने तंज कसा है। अपने ट्विटर हैंडल पर अखिलेश ने लिखा कि 'दुनिया की ख़ातिर, सियासत में कभी यूं भी करना पड़ता है। बेमन से कंधे पर रख हाथ, कुछ क़दम संग चलना पड़ता है।" हालांकि, सपा प्रमुख ने अपने ट्वीट में न ही तो कोई फोटो लगाई है और न ही किसी के नाम का जिक्र किया है। मगर भाजपा के दो धुरंधरों की एक साथ फोटो वायरल होने के तुरंत बाद अखिलेश यादव का पोस्ट से साफ है कि उनका इशारा किस ओर है। बाकि, समझदार को तो इशारा काफी है। अखिलेश ने अपने ट्वीट के जरिए भाजपा के दोनों नेताओं की नजदीयों को सियासी मजबूरी का नाम दे दिया है।
Read Full Story : Modi-Yogi Viral Photo: "बेमन कंधे पर हाथ रखना पड़ता है" योगी और मोदी के वायरल फोटो पर अखिलेश का तंज
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ( Asduddin Owaisi ) ने 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश की 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। विधानसभा चुनाव में हम एक और दो दलों से गठबंधन करेंगे। गठबंधन को लेकर हमारी बातचीत जारी है और आने वाले दिनों गठबंधन का ऐलान हो सकता है। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम इस स्थिति में हैं कि अगले साल होने वाले चुनावों में जीत हासिल कर सकते हैं। बता दें कि एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी लंबे अरसे से उत्तर प्रदेश में एंट्री की योजना बना रहे थे। अब जाकर उन्होंने यूपी के चुनावी रण में उतरने का फैसला किया है। पिछले कुछ दिनों ने वह यूपी में लगातार चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। वेस्ट यूपी की ज्यादा मुस्लिम मतदाताओं वाली सीटों पर वह पार्टी प्रत्याशी को उतारने पर जोर दे रहे हैं।
Read Full Story : UP Assembly Elections 2022 : ओवैसी पार्टी AIMIM लड़ेगी 100 सीटों पर चुनाव, एक दो दलों से गठबंधन भी संभव