Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

आज की ताजा खबर : Aaj Ki Taza Khabar, 26 नवंबर 2021 आज की ताजा खबर और समाचार हिंदी में

Janjwar Desk
25 Nov 2021 11:11 PM IST
आज की ताजा खबर : Aaj Ki Taza Khabar, 26 नवंबर 2021 आज की ताजा खबर और समाचार हिंदी में
x

(आज की ताजा खबरें )

Aaj Ki Taza Khabar 26 november 2021: Janjwar आपको रखेगा ताजा घटनाओं और खबरों Aaj Ki Taza Khabar से अपडेट। पेश है आज की ताजा खबरों का बुलेटिन Aaj Ki Taza Khabar 26 november 2021 । today live india up local update breaking news । today latest news in hindi

Aaj Ki Taza Khabar 26 november 2021: एक साल से जारी किसान आंदोलन (Kisan Andolan) का असर अब शादी-विवाह में भी दिखने लगा है। हरियाणा (Haryana) के झज्जर (Jhajjar) में एक किसान द्वारा शादी के कार्ड में बीजेपी, जेजेपी और आरआरएस के लोगों को शादी में शामिल ना होने की सुचना छपवाई गई है। झज्जर में राजेश धनखड़ (Rajesh Dhankhad) ने एक दिसंबर को होने वाली शादी के कार्ड (Wedding card) पर 'कृपया BJP, JJP और RSS के लोग इस शादी (Marriage) से दूर रहें' छपवाया है। बुधवार को ये कार्ड उस समय चर्चा में आया। जब किसान नेता युद्धवीर सिंह (Yudhveer Singh) ने मंच पर सार्वजनिक तौर पर दिखाया। किसान नेता युद्धवीर सिंह, सर छोटू राम जयंती पर रेवाड़ी आए हुए थे और बीजेपी, जेजेपी और आरआरएस के विरोध में लोगों से एकजुट रहने का आह्वान किया। दिल्ली की सीमाओं पर एक साल से किसान आंदोलन (Kisan Aandolan) जारी है। हरियाणा में भाजपा और जजपा के नेताओं का विरोध भी लगातार बढ़ रहा है। झज्जर (Jhajjar) के रहने वाले विश्व वीर जाट महासभा के अध्यक्ष और किसान नेता राजेश धनखड़ (Rajesh Dhankhad) ने शादी (Marriage) का एक अनूठा कार्ड (Wedding card) छपवाया है। इसमें लिखा है कि 'कृपया BJP, JJP और RSS के लोग शादी से दूर रहें।' किसान नेता राजेश धनखड़ के घर में 1 दिसंबर को बेटी की शादी होने वाली है। इसी शादी के लिए यह अनोखा कार्ड छपवाया गया है।

Read Full Story : Jhajjar News : किसान ने शादी के कार्ड में छपवाई अनोखी सुचना, BJP, JJP और RRS के लोगों का प्रवेश किया निषेध

अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सारा अली खान (Sara Ali Khan) और धनुष (Dhanush) की फिल्म अतरंगी रे (Atrangi Re) का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हो चूका है। यह फिल्म प्यार के पागलपन को दिखाती है। यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इसी साल 24 दिसंबर को रिलीज होगी। बता दें कि फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। लंबे समय बाद मूवी लवर्स को स्क्रीन पर कुछ हटके देखने को मिलेगा। फिल्म अतरंगी रे को आनंद एल राय (Anand L Rai) ने निर्देशित किया है। लव ट्राएंगल पर बेस्ड इस म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा में एआर रहमान ( AR Rahman) ने म्यूजिक दिया है। फिल्म का जो ट्रेलर सामने आया आया है वो धमाकेदार है। इसमें सारा अली खान अब तक अपने फिल्मी करियर के के अनुसार अपने अलग अंदाज में नजर आ रही है। उधर, धनुष का भी रोल ऑडियंस को इम्प्रेस करने वाला है। इस फिल्म में अक्षय कुमार का स्टाइल भी हटके है। अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है। फिल्म में सारा अली खान ने रिंकू सूर्यवंशी नाम की लड़की का रोल प्ले करती नजर आ रही है। सारा अली खान की एक विशु नाम के एक तमिल लड़के से जबरदस्ती शादी करा दी जाती है। विशु का रोल साउथ फिल्मों के सुपरस्टार धनुष ने निभाया है। ट्रेलर में सारा और धनुष दोनों के बीच बेहतरीन केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। यह ट्रेलर तीन मिनट आठ सेकंड का है। इस ट्रेलर की शुरुआत एक मंडप से होती है। मंडप में कुछ लोग विशु को एक बोरे में पकड़कर लाते हैं और उसकी शादी रिंकू से जबरदस्ती कराई जाती है। तब वहीं रिंकू यानी सारा की एंट्री कुछ लोगों के ऊपर बोतले फेंकते हुए होती है। वह इस जबरदस्ती वाली शादी के खिलाफ हैं और अपनी पसंद से शादी करना चाहती हैं।

Read Full Story : Bollywood News : अक्षय, सारा, धनुष स्टारर फिल्म 'अतरंगी रे' के ट्रेलर को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, जानिए क्या है खास

तीन साल पहले 2018 में नागपुर-इटारसी एवं इटारसी-नागपुर पैसेंजर (Itarsi Nagpur Passenger News) लगातार 12 दिनों तक बंद रहने के बाद केवल तीन दिन ही चल पाई थी इसी बीच इस ट्रेन को लंबे समय तक बंद करने का फरमान भी आ गया था। लंबी अवधि के लिए इटारसी नागपुर पैसेंजर (Itarsi Nagpur Passenger News) बंद कर देने से यात्रियों में नाराजगी थी। यात्रियों का कहना थाकि हर बार रेलवे केवल इटारसी नागपुर पैसेंजर (Itarsi Nagpur Passenger News) के यात्रियों को ही परेशान कर रही है। उस समय ट्रेन के बंद होने से महाशिवरात्रि पर्व पर महाराष्ट्र की ओर से आने वाले यात्रियों की भी परेशानी बढ़ गई थी । इटारसी नागपुर पैसेंजर (Itarsi Nagpur Passenger News) को थर्ड लाइन के कारण लंबी अवधि तक बंद कर दिया है। बता दें कि रोजाना इटारसी नागपुर पैसेंजर (Itarsi Nagpur Passenger News) से 2 हजार से ज्यादा यात्री यात्रा करते हैं। तीन साल पहले इटारसी नागपुर पैसेंजर (Itarsi Nagpur Passenger News) बंद होने के कारण यात्रियों को ट्रेन की बजाए बस से सफर करना पड़ा था । जहां इटारसी नागपुर पैसेंजर (Itarsi Nagpur Passenger News) ट्रेन से बैतूल जाने में 10 रुपए किराया लगता था। वहां उस समय यात्रियों को बस में 30 रुपए किराया देना पड़ रहा था।

Read Full Story : Itarsi Nagpur Passenger News : क्या हुआ था जब इटारसी नागपुर पैसेंजर को लंबे समय के लिए रद्द किया गया था।

सियासी मैदान के बड़बोले खिलाड़ी और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अपनी फितरत से बाज आने वाले नहीं हैं। उन्होंने अपने बयान से एक ​बार फिर सीएम चेन्नी को छोटा दिखाने का प्रयास किया। उनकी इस हरकत की वजह से कांग्रेस की किरकिरी भी जारी है। दरअसल, सिद्धू ने विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों द्वारा किए जा रहे चुनावी वादों पर सवाल उठाया है। इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी को भी नहीं बख्शा। चन्नी ने की थी केबल शुल्क 100 रुपए करने की घोषणा नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा केबल टीवी शुल्क को 100 रुपए प्रति माह करने की घोषणा व्यावहारिक रूप से संभव नहीं थी। ट्राई ने 130 रुपए की दर तय की थी। हालांकि, उन्होंने कहा कि चन्नी का प्रदर्शन पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से बेहतर है। इससे पहले सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने केबल टीवी का मासिक शुल्क 100 रुपए करने की घोषणा की थी। पैसे कहां से लाएंगे केजरीवाल, पंजाब पर है 7 लाख करोड़ का कर्ज सिद्धू ने हर महिला को एक हजार रुपए देने की घोषणा को लेकर आप नेता अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक साधारण गणना यह उजागर करेगी कि यह व्यावहारिक है या नहीं। उदाहरण के लिए 26 लाख नौकरियां उपलब्ध कराने का मतलब 93,000 करोड़ रुपए का खर्च होगा। प्रति महिला 1,000 रुपए देने पर 12,000 करोड़ रुपए और दो किलोवाट मुफ्त बिजली आपूर्ति पर 3,600 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इन सभी मुफ्त सुविधाओं को एक साथ लेने पर 1.10 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे। पंजाब का कुल बजट 72,000 करोड़ रुपए है।

Read Full Story : नहीं मानेंगे सिद्धू, एक बार फिर सीएम चन्नी को कटघरे में किया खड़ा, कहा - क्यों अपनी सरकार की निकाल रहे हो हवा

टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी Mamta Banerjee) से मिलने के बाद बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramaniun Swamy) के तेवर पूरी तरह बदल गए हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी की जमकर तारीफ के बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने अब अपनी पार्टी और केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। बीजेपी नेता ने मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया है। सुब्रमण्यम स्वामी ने केन्द्र की मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया है। बता दें कि बुधवार 24 नवंबर को सुब्रमण्यम स्वामी ने तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। इसके बाद उनकी ये प्रतिक्रिया आई है। भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्मय स्वामी (BJP MP Subramaniun) ने 25 नवंबर गुरुवार को एक ट्वीट (Subramaniun Swamy Tweet) में केंद्र सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए हर मोर्चे पर फेल बताया। स्वामी ने मोदी सरकार को देश की आंतरिक सुरक्षा, इकोनॉमी, सीमा सुरक्षा, विदेश नीति जैसे मुद्दों पर भी फेल बताया है। ट्वीट में सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने लिखा है कि इन सबके लिए सुब्रमण्यम स्वामी जिम्मेदार है।

Read Full Story : BJP-TMC Politics: मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेल, ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के बदले तेवर

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध