Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Aaj Ki Taza Khabar 5 november 2021: पढ़ें देश की बड़ी खबरें, सिर्फ एक क्लिक में जानें आज की ताजा खबर

Janjwar Desk
5 Nov 2021 12:57 AM IST
Aaj Ki Taza Khabar 5 november 2021: पढ़ें देश की बड़ी खबरें, सिर्फ एक क्लिक में जानें आज की ताजा खबर
x

(आज की ताजा खबरें )

Aaj Ki Taza Khabar 5 november 2021: Janjwar आपको रखेगा ताजा घटनाओं और खबरों Aaj Ki Taza Khabar से अपडेट। पेश है आज की ताजा खबरों का बुलेटिन Aaj Ki Taza Khabar 5 november 2021 । today live india up local update breaking news । today latest news in hindi

Aaj Ki Taza Khabar 5 november 2021: दिवाली के शुभ दिन पर यूपी के वाराणसी में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां दीपावली और छठ पूजा के लिए उत्तर प्रदेश से अपने गृह राज्य बिहार लौट रहे मजदूरों से भरी पिकअप सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में 4 महिला मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 3 महिलाओं की हालत गम्भीर है। बताया जा रहा है कि पिकअप वैन में करीब दो दर्जन से ज्यादा मजदूर और बच्चे सवार थे। ये सभी लोग दीपावली पर उत्तर प्रदेश के बरेली से बिहार के औरगांबाद जा रहे थे। वाराणसी के एनएच- 2 के लंका थाना अन्तर्गत डाफी टोल टैक्स के ठीक पहले पिकअप गाड़ी हादसे का शिकार हो गई और इसमें सवार 4 महिलाओं की मौत हो गई। वहीं, अन्य लोग घायल हैं जिनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे का कारण तेज रफ़्तार और ड्राइवर का नींद में होना बताया जा रहा है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर भेजा।

Read Full Story : Varanasi Accident: दिवाली पर घर लौट रहे मजदूरों से भरी पिकअप वैन हादसे का शिकार, 4 महिलाओं की दर्दनाक मौत

हर साल दीवाली पर दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण ( Pollutipn ) का स्तर अचानक बढ़ जाता है। फिलहाल, प्रदूषण के मामले में गाजियाबाद भारत का दूसरा सबसे बड़ा प्रदूषित शहर हो गया है। मंगलवार को देश के 135 शहरों का केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ( CPCB ) ने चार बजे एयर क्वॉलिटी इंडेक्स ( AQI ) जारी किया तो उसमें सबसे अधिक एक्यूआई गाजियाबाद का रहा। एक्यूआई लेवल 334 दर्ज किया गया है। गाजियाबाद से सटे इलाके दिल्ली, नॉएडा और फरीदाबाद का एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में था। जबकि गाजियाबाद से सटा जिला हापुड़ का भी एक्यूआई बहुत ख़राब रिकार्ड दर्ज किया गया। चिंता की बात यह है कि गाजियाबाद ( Ghaziabad ) में प्रदूषण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।

Read Full Story : योगी सरकार के पॉल्यूशन कंट्रोल की निकली हवा, गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर, AQI 334

उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ स्थित मूनाकोट ब्लॉक के क्वितड़ गांव में दलित परिवार को जाति का रौब दिखाकर सवर्णों द्वारा टॉर्चर जाने का एक मामला सामने आया है। दलित जाति के मनोज कुमार ने आरोप लगाया है कि गाँव के नरेंद्र सिंह ने 1 नवंबर को उसके साथ मारपीट की थी और जातिसूचक शब्द बोले और गालिया भी दी। इसके अलावा मनोज की पत्नी को भी गंदी गालियां दीं और मनोज की बुजुर्ग मां को भी पीटा, जिसमें उन्हें चोट भी आयी हैं।

Read Full Story : मुख्यमंत्री धामी के ​जिले में दलित परिवार का जाति का रौब दिखा सवर्णों ने किया टॉर्चर, बुजुर्ग मां को भी पीटा

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल में एक भाई ने अपनी ही बहन का सुहाग उजाड़ दिया। वह दीदी और जीजा के बार-बार घर आने से इस कदर नाराज हुआ कि जीजा की जान ही ले ली। उसे पीट-पीटकर मार डाला। बीच-बचाव करने आई अपनी मां को भी पीटकर अधमरा कर दिया। मृतक इस बार फसल की बुआई के लिए अपनी ससुराल पहुँचा था। जानकारी के मुताबिक घटना, बैतूल (Betul) के मुलताई थाना इलाके के पट्टन खंड की है। थाना प्रभारी सुनील लाटा ने बताया कि छिंदवाड़ा के हीरावाड़ी गांव निवासी 30 वर्षीय विनोद पंद्राम की ससुराल प्रभातपट्टन ब्लॉक के बिछुआ गांव में है। सास रम्मो बाई ने बेटी सलिता और दामाद विनोद को खेत में फसल बुआई के लिए बुलाया था। जिसके चलते पति- पत्नी बिछुआ गांव आए हुए थे।

Read Full Story : Betul MP : भाई ने अपनी ही सगी बहन का उजाड़ दिया सुहाग, बार-बार ससुराल जाने पर जीजा की पीटकर हत्या, बीच-बचाव में मां की भी पिटाई

केंद्र सरकार (Central Government) ने आधार कार्ड (Aadhar Card) को लेकर नया कानून बना दिया है। अब आधार कार्ड के अधिनियमों (AADHAR Act) का पालन ना करने वालों के खिलाफ 1 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाने का अधिकार भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) को दे दिया गया है। कानून पारित होने के लगभग दो साल बाद अब केंद्र सरकार द्वारा इन नियमों की अधिसूचना जारी की गई है। बता दें कि आधार कार्ड (Aadhaar Card) के दुरुपयोग की कई खबरें सामने आती थीं। किसी के आधार कार्ड दुरुपयोग गैरकानूनी तो है, लेकिन अभी तक भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) को इस संबंध में किसी तरह की कार्रवाई का अधिकार नहीं था।

Read Full Story : Aadhar Card : आधार कार्ड के दुरुपयोग पर एक करोड़ रुपए तक का जुर्माना, जानें क्या बना नया कानून

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध