Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Aaj Ki Taza Khabar 7 november 2021: पढ़ें देश की बड़ी खबरें, सिर्फ एक क्लिक में जानें आज की ताजा खबर

Janjwar Desk
6 Nov 2021 10:18 PM IST
Aaj Ki Taza Khabar 7 november 2021: पढ़ें देश की बड़ी खबरें, सिर्फ एक क्लिक में जानें आज की ताजा खबर
x

(आज की ताजा खबरें )

Aaj Ki Taza Khabar 7 november 2021: Janjwar आपको रखेगा ताजा घटनाओं और खबरों Aaj Ki Taza Khabar से अपडेट। पेश है आज की ताजा खबरों का बुलेटिन Aaj Ki Taza Khabar 7 november 2021 । today live india up local update breaking news । today latest news in hindi

Aaj Ki Taza Khabar 7 november 2021: उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक ने अपनी आत्महत्या (Suicide) से पहले फेसबुक लाइव किया। युवक ने फेसबुक (Facebook) पर लाइव आकर खुदखुशी (Suicide) करने की सूचना दी थी। वीडियो में युवक ने एक दरोगा समेत चार लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया। वहीं इस मामले में दरोगा और अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। पूरा मामला आगरा के सिकंदरा थाने के अंतर्गत आने वाला रुनकता के मांगरौल गांव का है। यहां के गुर्जर समुदाय के एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 19 वर्षीय कृष्ण मुरारी के रूप में हुई है। कृष्ण मुरारी ने सोमवार 8 नवंबर की सुबह ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी थी। उसका एक वीडियो मंगलवार को सामने आया।

Read Full Story : Agra News : आगरा में फेसबुक लाइव कर युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

पूर्वोत्तर भारतीय राज्य त्रिपुरा (tripura) में फैली हिंसा और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली सोशल मीडिया पोस्ट (social media post) के खिलाफ कार्रवाई करते हुए त्रिपुरा पुलिस ( tripura police ) ने सुप्रीम कोर्ट ( Supreme court ) के चार वकीलों पर गैर कानूनी गतिविधियां ( UAPA ) सहित कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ पश्चिमी त्रिपुरा जिले के एसपी मानिक दास ने कहा कि सभी वकीलों को नवंबर में पुलिस के सामने पेश होने का समन भेजा गया है। एसपी मानक दास के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के कुछ वकील पिछले मंगलवार को त्रिपुरा आए थे। उसके बाद हमने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट देखे जिनमें घटनाओं को लेकर नाराज़गी व्यक्त की गई थी। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में त्रिपुरा की जनना चाहती है कि ये पोस्ट फेक थे या उन्होंने ही जारी किए थे। अगर ये लोग फेक पोस्ट के दोषी पाए गए तो सात साल तक की सज़ा हो सकती है।

Read Full Story : Tripura Violence : स्टेट पुलिस का बड़ा एक्शन, सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के 4 वकीलों पर लगाया UAPA, पूछताछ के लिए तलब

नवजोत सिद्धू ने शुक्रवार को पंजाब कांग्रेस के प्रधान पद से इस्तीफा वापस लेते ही चन्नी सरकार पर सीधा हमला कर दिया। सिद्धू फिर से वही राग अलपाने लगे कि जो कैप्टेन के समय कहते थे। सिद्धू ने फिर से मोर्चा खोलते हुए कहा कि जब तक DGP और एडवोकेट जनरल (AG ) को नहीं हटाया जाता, वो तब तक कांग्रेस अपने ऑफिस में नहीं जाएंगे। सिद्धू इसे पार्टी से जोड़ते हुए कहा कि ये पार्टी और कार्यकर्ताओं की इज्जत का सवाल है। सिद्धू यहीं नहीं रुके, उन्होंने यहां तक कह दिया की जो मेरा मेरा करते थे, उन्हें पलट दिया। अगर कोई ज्यादा सयाना बनेगा तो इसका हश्र पता चल जाएगा। उनका निशाना चन्नी सरकार पर था जो DGP और एडवोकेट जनरल (AG ) को नहीं मुद्दे पर चुप्पी साध ली है। सिद्धू कहना चाहते है कि अभी मेरी बात चन्नी सरकार नहीं मानती तो इसका खामियाज़ा अगले विधानसभा में उठाना पड़ सकता है।

Read Full Story : सिद्धू ने 50 दिन की चन्नी सरकार पर साधा निशाना, बेअदबी पर मांगा जवाब, कहा - मेरी बात नहीं मानी तो अमरिंदर वाला होगा हाल

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एशिया के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी और उनका परिवार पिछले कुछ दिनों से लंदन में है। इसी साल उन्होंने लंदन के बकिंघम शायर स्थित 300 एकड़ में बने स्टोक पार्क(Stoke Park) खरीदी है। ऐसे में ये खबर फैल गई कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)अपने परिवार के साथ भारत छोड़कर यूके में शिफ्ट होने का प्लान बन रहे हैं। भारत में ये खबर जंगल में लगे आग की तरह फैल गई। सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की बातें करने लगे। कुछ लोगों ने तो ये तक कह दिया कि भारत को लूटने के बाद अब एक और उद्योगपति देश छोड़कर भागने की तैयारी में है। इसी बीच, रिलांयस कंपनी ने शुक्रवार, 5 अक्टूबर को एक मीडिया स्टेटमेंट जारी कर इन सभी अटकलों का खंडन किया है। कंपनी की तरफ जारी बयान में कहा गया कि एक अखबार ने हाल ही में एक रिपोर्ट छापी जिसमें अंबानी परिवार के लंदन के स्टोक पार्क में आंशिक रूप से रहने की योजना के बारे में सोशल मीडिया पर अनुचित और निराधार अटकलों को बढ़ावा दिया। ये सभी अटकलें आधारहीन हैं।

Read Full Story : Reliance Chairman Ambani: मुंबई स्थित 'एंटीलिया' में ही रहेंगे मुकेश अंबानी, लंदन में बसने की अटकलों को बताया 'आधारहीन'

मनी लॉन्ड्रिंग केस : महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री ​अनिल देशमुख मनी लॉन्ड्रिंग और 100 करोड़ रुपए की वसूली मामले में आज अदालत से राहत नहीं मिली। अदालत ने अनिल देशमुख को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने अदालत से अनिल देशमुख की कस्टडी की मांग की थी। ईडी ने अदालत को बताया कि सबूत जुटाने और वसूली की पैसे ​की तह तक पहुंचने के लिए अभी और जांच की जरूरत है। प्रवर्तन निदेशालय ने अनिल देशमुख को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद अनिल देशमुख को 6 नवंबर तक ईडी की कस्टडी में भेज गया था। शनिवार को देशमुख को स्पेशल हॉलीडे कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान ईडी ने उनकी कस्टडी मांगी थी लेकिन कोर्ट ने इनकार कर दिया और न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला दिया। प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोमवार को 12 घंटे की पूछताछ के बाद अनिल देशमुख को गिरफ्तार किया था।

Read Full Story : Money Laundering Case : 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए अनिल देशमुख

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध