Adani Group : अडानी ग्रुप की कंपनी पर कर्ज हुआ दोगुना, आय में जबरदस्त बढ़ोतरी
Gautam Adani News : अंबानी के बाद अब टाटा समूह को झटका, हर महीने 56,700 करोड़ रुपए कमा रहा अडानी ग्रुप
Adani Group : भारत (India) में व्यापार का अत्यधिक विस्तार कर रहे अडानी ग्रुप (Adani Group) को लेकर अमेरिकी फाइनेंशयल फर्म जेफरीज ने एक रिपोर्ट जारी की है। बता दें कि यह रिपोर्ट अदानी ग्रुप के कर्ज और आय और मुनाफे को लेकर है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अदानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदानी एंटरप्राइजेज का कर्ज वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर दोगुना हो गया है।
अडानी एंटरप्राइजेज की आय में जबरदस्त बढ़ोतरी
रिर्पोट के अनुसार वित्त वर्ष 2022 में अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का कर्ज बढ़कर 41,023 करोड़ हो गया है जबकि यह वित्त वर्ष 2021 में 16,051 करोड़ रुपये था। हालांकि इस दौरान कंपनी की आय (Adani Enterprises Income) में 75 फीसदी का जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और यह 39,537 करोड़ रुपये बढ़कर 69,420 रुपये हो गई है। वहीं, इस दौरान कंपनी का PAT (Profit After Tax) 1304 करोड़ रुपये से घटकर 787 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
ज्वाइंट वेंचर में अडानी एंटरप्राइजेज की हिस्सेदारी
रिपोर्ट में बताया गया है कि अडानी एंटरप्राइजेज ग्रुप के व्यापार को फैलाने और नए व्यापार को परिपक्व बनाने के लिए कार्य करता है। सहायक कंपनियों और ग्रुप की ओर से अन्य कंपनियों के साथ शुरू किए गए ज्वाइंट वेंचर में अडानी एंटरप्राइजेज की हिस्सेदारी 44 प्रतिशत से 100 प्रतिशत के बीच में है। अडानी विल्मर में 44 प्रतिशत, अडानी कोनेक्स में 50 प्रतिशत, अडानी न्यू इंडस्ट्रीज में 100 प्रतिशत, अडानी रोड ट्रांसपोर्ट में 100 प्रतिशत, अडानी डिजिटल लैब्स में 100 प्रतिशत और अडानी एयरपोर्ट्स होल्डलिंग में 100 प्रतिशत और डिफेंस के कॉपर एवं अन्य व्यवसायों में 100 प्रतिशत है।
वित्त वर्ष 2022 में अडानी एंटरप्राइजेज की आय
वित्त वर्ष 2022 में अडानी एंटरप्राइजेज की आय में से 39 फीसदी आय आईआरएम बिजनेस से, 23 फीसदी आय माइनिंग बिजनेस से, 23 फीसदी आय एयरपोर्ट बिजनेस से, 8 फीसदी आय सोलर मैन्युफैक्चरिंग से और 8 फीसदी अन्य व्यवसायों से आई हुईं है।