Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Agneepath Scheme : 4 राज्यों के सीएम ने खोला पीएम के खिलाफ मोर्चा, मोदी से की स्कीम वापस लेने की अपील

Janjwar Desk
19 Jun 2022 7:33 AM IST
Agneepath Scheme : 4 राज्यों के सीएम ने खोला पीएम के खिलाफ मोर्चा, मोदी से की स्कीम वापस लेने की अपील
x
Agneepath Scheme : राजस्थान, तमिलनाडु, केरल और पंजाब के सीएम मानते है कि अग्निपथ योजना न केवल देशहित के खिलाफ है बल्कि यह युवाओं की भावनाओं के खिलाफ भी है।

Agneepath Scheme : भारतीय सेना में भर्ती को लेकर केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में युवाओं का हिंसक आंदोलन जारी है। अब चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पीएम मोदी ( PM Narendra Modi ) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। राजस्थान ( Rajasthan ), तमिलनाडु ( Tamil Nadu ) , केरल ( Kerala ) और पंजाब ( Punjab ) के सीएम मानते है कि अग्निपथ योजना ( Agneepath ) न केवल देशहित के खिलाफ है बल्कि यह युवाओं की भावनाओं के खिलाफ भी है। केंद्र सरकार से मांग की है कि इस योजना को तत्काल प्रभाव से वापस लें।

युवाओं की भावनाओं का समाधान करें पीएम

केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने कहा कि अग्निपथ योजना ( Agneepath Scheme ) देश हित में नहीं है। पीएम मोदी ( PM Modi ) को अग्निपथ योजना को वापस लेना चाहिए। अग्निपथ योजना का चौतरफा विरोध इस बात के संकेत हैं कि भारत के युवा की भावनाएं क्या हैं, यह योजना उनकी भावनाओं के विपरीत है, सीएम विजयन ने कहा कि देश हित में पीएम मोदी से अनुरोध है कि वह इस योजना को वापस ले लें। इतना ही नहीं, पीएम युवाओं की आशंकाओं का समाधान भी करें।

अग्निपथ के खिलाफ पास किया प्रस्ताव

राजस्थान में मंत्रिपरिषद ने शनिवार को एक प्रस्ताव पारित कर नरेंद्र मोदी सरकार से अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की है। अग्निपथ योजना के विरोध में रविवार को कांग्रेस जयपुर में तिरंगा रैली निकालेगी। रैली की शुरुआत जयपुर में अमर जवान ज्योति से होगी। रैली को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

देशहित में नहीं है सेना में भर्ती की नई योजना

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक बयान जारी कर केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना को वापस लेने का अनुरोध किया है। सीएम स्टालिन ने कहा कि कई सेवानिवृत्त रक्षा अधिकारियों और रक्षा विशेषज्ञों ने इस योजना का विरोध किया है। ऐसे में सरकार को इस योजना को वापस लेना चाहिए। यह राष्ट्र के विरुद्ध है।

फिजिकल टेस्ट पास युवाओं के बारे में भी सोचें पीएम

वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी मोदी सरकार से अग्निपथ योजना वापस लेने की अपील की है। मान ने कहा कि सरकार को उन युवाओं को लिखित परीक्षा में शामिल होने और देश सेवा का मौका देना चाहिए जो दो साल से फिजिकल टेस्ट पास कर भर्ती फाइनल होने का इंतजार कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है और उनसे अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की है।

कुशवाहा बोले - लोगों का गुस्सा भाजपा के खिलाफ

Agneepath Scheme : बिहार में एनडीए गठबंधन में शामिल जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने भी कहा कि लोगों का गुस्सा भाजपा के खिलाफ है। प्रशासन अपना काम कर रहा है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के हित में नही हैं। इस पर पुनर्विचार करने की जरूरत है।

बता दें पिछले पांच दिनों से केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में छात्रों का आंदोलन जारी है। बिहार में यह आंदोलन सबसे ज्यादा उग्र है। अभी तक इस आंदोलन में एक दर्जन से ज्यादा राज्यों में फैल गया है। युवा इस योजना को तत्काल वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

Next Story

विविध