Agnipath Scheme Protest : अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार की डिप्टी CM रेणु देवी और प्रदेश BJP अध्यक्ष के घर पर तोड़फोड़, पथराव
Agnipath Scheme Protest : अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार की डिप्टी CM रेणु देवी और प्रदेश BJP अध्यक्ष के घर पर तोड़फोड़, पथराव
Agnipath Scheme Protest : सेना में केवल 4 साल की भर्ती वाली योजना 'अग्निपथ स्कीम' (Agnipath Scheme) युवाओं को पसंद नहीं आ रही है। इस योजना ऐलान होने के बाद से ही बिहार (Bihar) में गुस्साए छात्रों ने इसका विरोध में हिंसक प्रदर्शन जारी है। देश के कई राज्यों और शहरों में इस योजना का विरोध किया जा रहा है। विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र अब इतने उग्र हो चुके हैं कि वे संपत्ति की तोड़-फोड़ और आगजनी (Agnipath Scheme Protest) पर उतर आए है। अब आक्रोशित छात्रों ने बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी (Deputy CM Renu Devi) और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) के घर पर भी पथराव और तोड़फोड़ की है।
डिप्टी CM रेणु देवी के घर पर पथराव
बता दें कि अग्निपथ योजना को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में मचे बवाल के बीच बेतिया में डिप्टी सीएम रेणु देवी के घर पर हमला हुआ है। बता दें कि बेतिया में अपने पैतृक आवास पर हुए हमले की पुष्टि खुद सीएम रेणु देवी ने की है। उन्होंने एक निजी समाचार चैनल से बात करते हुए हमले की जानकारी दी है। रेणु देवी ने कहा कि उनके पैतृक घर पर हमला हुआ है। गाड़ियों मेंं तोड़फोड़ की गई हैै। साथ ही उन्होंने कहा कि छात्रों को उकसाया जा रहा है।
#WATCH | Bihar: The residence of Deputy CM Renu Devi, in Bettiah, attacked by agitators during their protest against #AgnipathScheme
— ANI (@ANI) June 17, 2022
Her son tells ANI, "Our residence in Bettiah was attacked. We suffered a lot of damage. She (Renu Devi) is in Patna." pic.twitter.com/Ow5vhQI5NQ
परिवार के कई सदस्य घर के अंदर फंसे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हमले के वक्त डिप्टी सीएम के आवास के अंदर परिवार के कई सदस्य फंसे हुए थे। डिप्टी सीएम ने खुद फोन कर मीडिया को इस बात की जानकारी दी है। डिप्टी सीएम ने बताया है कि वो खुद अभी पटना में हैं लेकिन उनके परिवार के कई सदस्य बेतिया में हैं और उनके आवास पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया है। तोड़फोड़ भी की है।
BJP प्रदेश अध्यक्ष के घर पर हमला
बता दें कि अग्निपथ स्कीम का विरोध कर रहे युवाओं ने बिहार की डिप्टी सीएम के घर पर पथराव किया। अब उसके बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल के घर पर भी हमला हुआ है। बता दें कि मीडिया में खबरें है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के घर को तोड़फोड़ के बाद जलाने की कोशिश की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कैरोसिन तेल और मोबिल छिड़ककर डॉ. संजय जायसवाल का घर जलाने की कोशिश की गई है।