Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Agnipath Scheme Protest : अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन में रेलवे को हुआ 259.44 करोड़ रूपए का नुकसान, 7 दिन में 2000 से अधिक ट्रेनें भी रद्द

Janjwar Desk
22 July 2022 8:15 PM IST
Agnipath Scheme Protest : अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन में रेलवे को हुआ था 259.44 करोड़ रूपए का नुकसान, 7 दिन में 2 हजार से अधिक ट्रेनें भी रद्द
x

Agnipath Scheme Protest : अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन में रेलवे को हुआ था 259.44 करोड़ रूपए का नुकसान, 7 दिन में 2 हजार से अधिक ट्रेनें भी रद्द

Agnipath Scheme Protest : सरकार ने संसद को बताया है कि अग्निपथ योजना के खिलाफ आंदोलन में भारतीय रेलवे को अपनी संपत्ति की क्षति और व्यवधान के कारण 259.44 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ...

Agnipath Scheme Protest : सरकार ने संसद को बताया है कि अग्निपथ योजना के खिलाफ आंदोलन में भारतीय रेलवे को अपनी संपत्ति की क्षति और व्यवधान के कारण 259.44 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ। कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh) की ओर से पूछे गए सवालों का लिखित जवाब देते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Railway ailway Minister inister Ashwani Vaishnav) ने कहा कि इस रकम में आंदोलन के चलते रेल सेवाओं के बाधित होने के कारण यात्रियों को वापस की गई रकम शामिल नहीं है।

अग्निपथ योजना आंदोलन में 2000 से अधिक ट्रेनें की गई थीं रद्द

समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के अनुसार रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने आज शुक्रवार को राज्‍य सभा को सूचित किया कि अग्निपथ योजना (agitations against the Agnipath Scheme) के विरोध की वजह से 15 जून से 23 जून के बीच 2000 से अधिक ट्रेनें रद्द की गईं। उन्होंने बताया कि अग्निपथ योजना के विरोध में देश भर में हुए प्रदर्शनों के चलते 15 जून से 23 जून के बीच कुल 2132 ट्रेनें रद्द की गईं।

आंदोलन के दौरान 102.96 करोड़ रूपए यात्रियों को किए गए रिफंड

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बताया कि अग्निपथ योजना के विरोध के चलते रेल सेवाओं के बाधित होने की वजह से यात्रियों को लौटाई गई राशि (रिफंड) के बारे में अलग से आंकड़ा नहीं रखा जाता है। 14 जून से 30 जून के दौरान अग्निपथ योजना के विरोध के चलते ट्रेनें रद्द होने के कारण करीब 102.96 करोड़ रुपये यात्रियों को रिफंड किए गए। इसके अलावा इस योजना (Agnipath Scheme) को लेकर हुए विरोध प्रदर्शनों में रेलवे की संपत्ति को 259.44 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ।

प्रर्दशन के दौरान रद्द की गई ट्रेन सेवाएं अब की गई बहाल

केंद्रीय मंत्री (Union Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने बताया कि अग्निपथ योजना के विरोध के कारण रद्द की गई सभी ट्रेन सेवाएं अब बहाल कर दी गई हैं। कांग्रेस सांसद ने पूछा था कि क्या यह सच है कि अग्निपथ योजना के खिलाफ आंदोलन के चलते रेलवे की संपत्ति को व्यापक नुकसान पहुंचा है। मालूम हो कि सेना में भर्ती के लिए शुरू की गई अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के कई हिस्सों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे। इनमें रेलवे की संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया गया था।

Next Story

विविध