Amanatullah Khan News: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को 5 दिनों की कस्टडी में भेजा, जानें ACB ने पेशी के दौरान क्या कहा
file photo
Amanatullah Khan News: दिल्ली (Delhi) में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान (AAP MLA Amanatullah Khan) को राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेश किया गया। दिल्ली वक्फ बोर्ड में अनियमितता के आरोप में गिरफ्तार खान को 5 दिनों की एसीबी की कस्टडी में भेज दिया गया है। बीते दिनों दिल्ली पुलिस की एंटी करप्शन ब्यूरो ने अमानतुल्लाह के घर पर छापा मारा और उसके बाद शाम को गिरफ्तार कर लिया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राउज एवेन्यू कोर्ट में विधायक अमानतुल्लाह की पेशी के दौरान एसीबी ने कहा कि वक्फ बोर्ड का पैसा पॉलिटिकल पार्टी को गया। अभी मामले में जांच चल रही है, कई बड़े नाम इस स्कैम में आई हैं। लेकिन सुरक्षा के लिहाज से अभी इन नामों का खुलासा नहीं किया जा सकता है। सुनवाई के बाद जज विकास ढुल ने अमानतुल्लाह खान 5 दिनों की कस्टडी में भेजा और कहा कि एसीबी सभी चीजें स्पष्ट करे।
सत्य को परेशान तो किया जा सकता है लेकिन पराजित नहीं…
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) September 21, 2022
Team AK pic.twitter.com/YNEcWaPTTH
एसीबी ने कहा- करोड़ों रुपये का हुआ ट्रांजेक्शन
एसीबी की ओर से कोर्ट में पेश हुए वकील ने कहा कि इस मामले में अभी और भी लोगों से पूछताछ चल रही है। वक्फ बोर्ड के पैसे का इस्तेमाल सिर्फ देश में ही हुआ है। 4 दिनों की रिमांड के दौरान दो दिन इलाज में चले गए। ऐसे में उनकी रिमांड बढ़ाने के लिए एसीबी ने 10 दिन मांगे लेकिन 5 ही दिन दिए। वकील ने कोर्ट में कहा कि दो बार 17 और 4 करोड़ रुपये इसके अलावा 60 लाख रुपये भी ट्रांसफर हुए।
अमानतुल्लाह के वकीन ने मांगा सबूत
पेशी के दौरान एसीबी की टीम ने कोर्ट में 100 नामों की एक लिस्ट सौंपी है। इस लिस्ट में करोड़ों रुपये का लेन देने हुआ। साथ ही लड्डन और सिद्दीकी की डायरी भी मिली है, जिससे और भी कई राज खुल सकते हैं। अभी हमारी जांच जारी है। वहीं दूसरी तरफ अमानतुल्लाह खान के वकील राहुल मेहरा ने दलीलें रखते हुए कहा कि किसने भेजा, किसको भेजा, ये सब बातें बतानी होंगी और अमानतुल्लाह खान का लड्डन से कोई लेना-देना नहीं है।