Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Anand Mahindra : आनंद महिंद्रा की इस वायरल तस्वीर पर यूजर्स ने बोला 'बैकबेंचर' तो दिया यह प्यारा जवाब

Janjwar Desk
12 Jan 2022 3:16 PM GMT
Anand Mahindra : आनंद महिंद्रा की इस वायरल तस्वीर पर यूजर्स ने बोला बैकबेंचर, तो दिया यह प्यारा जवाब
x

आनंद महिंद्रा की इस वायरल तस्वीर पर यूजर्स ने बोला बैकबेंचर

Anand Mahindra : आनंद महिंद्रा ने स्कूल में छात्राओं के पीछे बैठे अपनी एक प्यारी तस्वीर शेयर की है। जो वायरल हो गई है। कई लोगों ने कैप्शन में बैकबेंचर्स लिखा है| आनंद महिंद्रा ने उनका जवाब देते हुए एक मजेदार बात लिखी है...

Anand Mahindra : आज स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन है। स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन को 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के रूप में मनाया जाता है। आज के इस अवसर पर आनंद महिंद्रा ने स्कूल में छात्राओं के पीछे बैठे अपनी एक प्यारी तस्वीर शेयर की है। जो वायरल हो गई है। इस तस्वीर के बारे होने पर कई लोगों ने कमेंट किया है। कई लोगों ने कैप्शन में बैकबेंचर्स लिखा है| आनंद महिंद्रा ने उनका जवाब देते हुए एक मजेदार बात लिखी है।

आनंद महिंद्रा ने शेयर की तस्वीर

एक क्लास रूम में छात्राओं के साथ बैठे बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बता दें कि यह फोटो खुद 'महिंद्रा एंड महिंद्रा' के चेयरमैन ने आज राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर साझा की है। बता दें कि स्वामी विवेकानंद का जन्म दिन राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी मौके पर आनंद महिंद्रा ने स्कूल में एक क्लास रूम में छात्राओं के बीच बैठे अपनी एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में आनंद महिंद्रा एक क्लास रूम में सबसे पीछे वाली बेंच पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को देखकर सैकड़ों यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि इस ट्वीट को अब तक 13.4 लाइक्स और 817 रिट्वीट्स मिल चुके हैं।

फोटो के साथ लिखा कैप्शन

बता दें कि राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर जो तस्वीर आनंद महिंद्रा ने शेयर की है, उस तस्वीर के साथ उन्होंने एक अच्छा कैप्शन भी लिखा है। आनंद महिंद्रा ने अपनी ट्वीट के कैप्शन में लिखा है कि 'आज #NationalYouthDay के मौके पर, मेरा मानना है कि हम सिर्फ युवा उम्र का नहीं, बल्कि दिल से जवान होने का भी जश्न मनाते हैं। मैं मानता हूं कि हमारे आस-पास की दुनिया में नयापन और युवा परिदृश्य को संभाल कर रखना महत्वपूर्ण है। क्योंकि जब मैं हमारी नन्ही कलियों के साथ क्लासरूम में जाता हूं, तो मेरी बैटरी सबसे ज्यादा रिचार्ज होती है।'

यूजर्स ने कहा बैकबेंचर्स

बता दे कि आनंद महिंद्रा ने यह तस्वीर अपने ट्विटर के ऑफिशियल अकाउंट से शेयर की है। फोटो शेयर करते ही इस पर ढेरो लाइक और कमेंट आना शुरू हो गए। इसके साथ ही यह फोटो वायरल हो गई। इसके बाद कई लोग विभिन्न तरह के कमेंट लिखने लगे। वहीं कुछ कमेंट ऐसे भी है, जिसमें इस तस्वीर में आनंद महिंद्रा को लास्ट बेंच पर बैठे देख कुछ यूजर्स ने उन्हें बैकबेंचर बोल दिया।

आनंद महिंद्रा ने दिया यह जवाब

बता दें कि इस तस्वीर में महिंद्रा युवा छात्राओं के साथ साथ रूम में बैठे हैं। लेकिन जब कुछ यूजर्स ने यह नोटिस किया कि आनंद महिंद्रा आखिरी बेंच पर बैठे हैं, तो लोग उन्हें बैकबेंचर कहने लगे। जिसके बाद आनंद महिंद्रा ने इन कमेंट को पॉजिटिव तरीके से देखा और साथ ही सकारात्मक जवाब भी लिखा।

आनंद महिंद्रा ने इन कमेंट्स का जवाब देते हुए लिखा कि 'बैकबेंचर्स के पास हमेशा क्लास और यूनिवर्स को देखने के लिए शानदार दृश्य होता है।'

Next Story

विविध