लाल किला हिंसा मामले में एक और वांछित पंजाब से गिरफ्तार, 50 हजार रुपये का था इनाम घोषित
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गणतंत्र दिवस पर लाल किला में हुई हिंसा मामले में वांछित इकबाल सिंह को पंजाब के होशियारपुर से गिरफ्तार कर लिया है। सिंह पर 50 हजार रुपये का इनाम था। उसे मंगलवार रात गिरफ्तार किया गया। इससे एक दिन पहले मुख्य आरोपी दीप सिद्धू की गिरफ्तारी हुई थी, जिसे सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
45 वर्षीय सिंह लुधियाना का रहने वाला है। वह सिद्धू और अन्य लोगों के साथ गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली का हिस्सा था, जिससे हंगामा हुआ और आखिरकार हिंसा का मंजर देखने को मिला। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जहां उसे कथित तौर पर ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को धमकाने और प्रदर्शनकारियों को हिंसा करने के लिए उकसाते हुए सुना गया था।
हिंसा के बाद, दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह पर एक-एक लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की थी जबकि जजबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह पर 50,000-50,000 रुपये इनाम रखा। हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और पुलिसकर्मियों सहित कई घायल हुए थे।
पुलिस अब जांच करेगी कि 26 जनवरी के बाद इकबाल सिंह कहां चला गया और किसने उसको पनाह दी। जिन लोगों ने उसे और अन्य लोगों को पनाह दी, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
पंजाबी अभिनेता-एक्टिविस्ट दीप सिद्धू को हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले, एक अन्य सह-अभियुक्त सुखदेव सिंह को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया था।