Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Asaduddin Owaisi on Agnipath : ओवैसी ने पीएम पर कसा तंज, कहा - 'मोदी जी टीवी पर आइए, अग्निपथ वापस लीजिए'

Janjwar Desk
17 Jun 2022 11:06 AM IST
सुनक के पीएम बनने पर ओवैसी बोले - भाजपा के हिंदू राष्ट्र के खिलाफ एक दिन हिजाब पहनने वाली बच्ची बनेगी भारत प्रधानमंत्री
x

सुनक के पीएम बनने पर ओवैसी बोले - भाजपा के हिंदू राष्ट्र के खिलाफ एक दिन हिजाब पहनने वाली बच्ची बनेगी भारत प्रधानमंत्री

Asaduddin Owaisi on Agnipath : मोदी जी देश की अर्थव्यवस्था, सामाजिक सद्भाव और कृषि व्यवस्था को बर्बाद करने के बाद अब कम से कम फौज पर रहम कीजिए।

Asaduddin Owaisi on Agnipath : भारतीय राजनीति में असदुद्दीन ओवैसी ( Asaduddin Owaisi ) एक ऐसा शख्स है जो मुद्दा कुछ भी क्यों न हो, वो न बोलें, ऐसा हो ही नहीं सकता। इस बार उन्होंने केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम ( Agnipath Scheme ) को लेकर हमला बोला है। वही, अग्निपथ स्कीम, जिसकों लेकर बिहार, यूपी, हरियाणा, एमपी, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड सहित कई राज्यों में छात्रों की ओर से पत्थरबाजी, हिंसा, आगजनी और सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन जारी है।

कहां रह गई तपस्या में कमी

दरअसल, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ( Asaduddin Owaisi ) ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) पर तंज कसा है। ओवैसी ने खुद की सोशल मीडिया हैंडल के जरिए कहा है कि नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) आपकी 'तपस्या' में फिर से कमी रह गई। टीवी पर वापस आइए और इस सेना में भर्ती को लेकर घोषित अग्निपथ स्कीम ( Agnipath Scheme ) को जल्दी वापस लीजिये। देश की अर्थव्यवस्था, सामाजिक सद्भाव और कृषि व्यवस्था को बर्बाद करने के बाद अब कम से कम फौज पर रहम कीजिए। ओवैसी का ये बयान आते ही यूजर्स ने भी रिएक्शन देना शुरू कर दिया है।

हमारी सेना आपके स्कीम और ब्रेन वेव की प्रयोगशाला नहीं

इससे पहले एक अन्य ट्विट में असदुद्दीन ओवैसी ( Asaduddin owaisi ) ने कहा था कि अग्निपथ योजना से बेरोज़गारी में कमी नहीं आएगी बल्कि उसमें इजाफा होगा। पाकिस्तान से आतंक का मसला अभी हल नहीं हुआ है। चीन हमारी जमीन पर कब्जा कर चुका है। हमारी सेना आपके 'स्कीम' और 'ब्रेन वेव' की प्रयोगशाला नहीं है। ये योजना देश-हित में नहीं है।

ओवैसी साहब, मोदी का समर्थन कीजिए, नहीं तो बुलडोजर चलवा देंगे

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ( AIMIM Asaduddin Owaisi ) द्वारा किए गए ट्वीट पर एक सोशल मीडिया यूजर्स परवेज अंसारी ने लिखा है ओवैसी साहब इस योजना में तो मोदी का समर्थन कर लीजिए नहीं तो विरोध करने पर हम मुसलमानों के घर पर ही बुलडोजर चलाया जाएगा। वहीं सूरज त्रिपाठी नाम के एक टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि दिन-रात देश को तोड़ने का स्वप्न देखने वाले अचानक देश टूटने की चिंता क्यों कर रहे? रिजवान नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं कि नरेंद्र मोदी जी अगर आप जाग रहे हो तो असदुद्दीन साहब की बात पर जरूर गौर करिए। ऐसा ना हो कि 1 साल बाद टीवी पर आकर कहें कि हम यह कानून वापस ले रहे हैं।

अधिकतम उम्र सीमा 23 साल

कोरोना के चलते 2 साल से सेना में कोई भर्ती नहीं हुई। इसको देखते हुए सरकार ने फैसला लिया है कि अग्निपथ योजना ( Agnipath Scheme ) के तहत इस साल यानी 2022 के लिए भर्ती की उम्र सीमा अधिकतम 23 साल कर दी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना के कारण पिछले 2 सालों से सेना में भर्ती न होने की वजह से सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवा निराश होने लगे थे।

Asaduddin Owaisi on Agnipath : बता दें कि युवाओं को 4 साल के लिए सेना में भर्ती करने की केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध पूरे देश में हो रहा है। बिहार, दिल्ली, यूपी, एमपी, हरियाणा, राजस्थान, उत्तरांखड, हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग शहरों में अभ्यर्थी भारी संख्या में विरोध कर रहे हैं।


(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुँह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रू-ब-रू कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं।

हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है। लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है।

सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा, इसलिए आगे आयें और जनज्वार को आर्थिक सहयोग दें।)

Next Story

विविध