Asaduddin Owaisi on Nagraju Killing : पहली बार ओवैसी ने तोड़ी चुप्पी, कहा - इस्लाम में हत्या सबसे बड़ा जुर्म है, मैं मजलूम के साथ खड़ा हूं

Asaduddin Owaisi on Nagraju Killing : पहली बार ओवैसी ने तोड़ी चुप्पी, कहा - इस्लाम में हत्या सबसे बड़ा जुर्म है, मैं मजलूम के साथ खड़ा हूं
Asaduddin Owaisi on Nagraju Killing : दो दिन पहले यानि 5 अप्रैल को अपनी मर्जी से एक मुस्लिम लड़की से शादी करने वाले दलित युवक नागराजू की हैदराबाद में निर्मम हत्या हुई थी। अब ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) ने हैदराबाद ऑनर किलिंग ( Nagraju murder Hyderabad ) पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने नागराजू की हत्या ( Nagraju murder ) पर कहा है कि यह "जुर्म है ये , क़ानूनन जुर्म है। मैं खुलेआम इसकी निंदा करता हूं। अल्लाह से डरो। असदुद्दीन ओवेसी ( Asaduddin Owaisi ) ने कहा कि मैं हमेशा से मजलूम के साथ खड़ा हूं।
#Nagraju की नृशंस हत्या पर साफ़ साफ़ बोले @asadowaisi - "जुर्म है ये , क़ानूनन जुर्म है ये।मैं खुलेआम condemn करता हूँ। अल्लाह से डरो"
— Vinod Kapri (@vinodkapri) May 6, 2022
याद नहीं आता कि किसी मुस्लिम युवक की हत्या पर आज तक किसी भाजपा या हिंदूवादी नेता ने एक भी शब्द कहा हो।
pic.twitter.com/yTZoVQL0FN
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इस घटना में एक मुस्लिम लड़की से शादी करने वाले दलित लड़के को पीट-पीटकर मारा डाला था। यह इस्लाम में सबसे बड़ा जुर्म है। इसके अलावा, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि उन लोगों ने मुसलमानों के खिलाफ ऐलान ए जंग कर दिया है। इसलिए मुसलमानों को अपनी लीडरशिप तैयार करनी होगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आने वाले लोकसभा चुनावों में बिहार में चुनाव लड़ेगी।
AIMIM नेता की चुप्पी पर उठे थे सवाल
इससे पहले AIMIM नेता नसरुल्लाह गाजी ने कहा कि ओवैसी दलित, आदिवासी, मुसलमान हर किसी पर होने वाले अत्याचार को लेकर आवाज उठाते हैं। हालांकि जब उसने हैदराबाद किलिंग पर औवैसी की चुप्पी पर सवाल किया गया तो वह चुप्पी साध गए। औवैसी अपने ट्विटर पर लगातार ऐक्टिव हैं। इस मामले को लेकर उन्होंने दो रीट्वीट किए हैं। दोनों रीट्वीट हैदराबाद पुलिस के बयान वाले एक एंजेसी के ट्वीट हैं। एक ट्वीट में घटना का जिक्र है और दूसरे ट्वीट में आरोपियों पर लगाई गई धाराओं का जिक्र है। इसके अलावा ओवैसी ने इस घटना पर एक भी ट्वीट नहीं किया न ही कोई बयान दिया।
भाजपा प्रवक्ता ने ओवेसी, राहुल और प्रियंका गांधी की चुप्पी पर उठाए सवाल
Asaduddin Owaisi on Nagraju Killing : नागराजू की निर्मम हत्या पर ओवैसी की चुप्पी पर भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि ओवैसी का कोई ट्वीट नहीं आता। राहुल गांधी चुप रहते हैं। प्रियंका गांधी का कोई बयान सामने नहीं आता है। यह एक पैटर्न है। यदि कोई हिंदू लड़का मुसलमान लड़की से शादी कर लेता है तो वह मोहब्बत नहीं रह जाती। सरेराह ऐसे हिंदू लड़के की निर्मम हत्या कर दी जाती है।
(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुँह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रू-ब-रू कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं।
हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है। लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है।
सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा, इसलिए आगे आयें और जनज्वार को आर्थिक सहयोग दें।)











