Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Shehnaaz Gill के पिता Santhok Singh Sukh पर जानलेवा हमला, हाल ही में जॉइन की है BJP

Janjwar Desk
28 Dec 2021 3:31 PM IST
Shehnaaz Gill के पिता Santhok Singh Sukh पर जानलेवा हमला, हाल ही में जॉइन की है BJP
x

Shehnaaz Gill के पिता Santhok Singh Sukh पर जानलेवा हमला, हाल ही में जॉइन की है BJP

santokh singh sukh political party। shahanaz। shahnaz ka kya hal hai।shehnaz gill ki khabar। shehnaaz gill news। sahnaaz news। shehnaz kaur gill latest news in hindi। shehnaaz gill kaha hai।

Shahnaz Gill father Santokh Singh attacked: टीवी एक्ट्रेस शहनाज गिल पिछले दिनों सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद सदमे में थी, अब वो धीरे-धीरे सामान्य जिंदगी में लौट रही थी, कि उनके पिता पर अब जानलेवा हमला हो गया है, शहनाज के पिता संतोख सिंह सुख पर फायरिंग की गई है, इस खबर के बाहर आने के बाद हंगामा मच गया है।

शहनाज के पिता पर फायरिंग

बिग बॉस फेम तथा पंजाबी फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल के पिता पर कथित रुप से फायरिंग की गई है, घटना शनिवार शाम अमृतसर के जंडियाला गुरु इलाके की है, पुलिस को दिये बयान में सुख ने कहा कि घटना उस समय हुई, जब कार को साइड में खड़ा किये जाने के बाद उनके सुरक्षाकर्मी गुरदासपुरिय के ढाबे के पास बने शौचालय गये थे, उन्होने बताया कि तभी दो लोग बाइक पर सवार होकर आये, कार के पास रुके, फिर उन पर फायरिंग करने लगे, इन्होने उनकी कार पर 4 बार गोली चलाई।


बाल-बाल बचे संतोख सिंह

संतोख सिंह सुख घटना के समय अपनी गाड़ी में ड्राइवर के साथ थे, इस घटना में वो बाल-बाल बचे, उन्होने अभी दो दिन पहले ही बीजेपी ज्वाइन की थी, वो शनिवार को किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिये अमृतसर से ब्यास जा रहे थे, उन्होने बताया कि जब उनके सुरक्षाकर्मियों ने गोलियों की आवाज सुनकर हमलावरों पर ईंटें फेकी, तो वो भाग गया, उन्होने फिर तुरंत जंडियाला गुरु पुलिस को सूचना दी, एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

संतोख सिंह का आरोप

शहनाज के पिता ने आरोप लगाया कि पुलिस को घटना के बारे में समय पर सूचित किया गया था, लेकिन अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है, policeमामले में जंडियाला गुरु पुलिस थाने के स्टेशन हाउस अफसर हरप्रीत सिंह ने कहा कि पुलिस ने घटनास्थल से 4 खाली खोखे बरामद किये हैं, उन्होने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद मामला कुछ संदिग्ध पाया गया, इसलिये आगे की जांच की जा रही है, अधिकारी ने कहा कि हाल ही में उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई थी, क्योंकि उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

हाल ही में जॉइन की है BJP

बता दें की संतोष सिंह सुख ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी को जॉइन किया है, इस हमले में उनकी जान बच गई। घटना गुरुदासपुरुया के एक ढाबे के पास की बताई जा रही है। इस हमले की जानकारी संतोष सिंह सुख ने खुद पुलिस को दी।

Next Story

विविध