Baba Ramdev : कालाधन वापसी पर पेट्रोल 30 रुपए मिलेगा' रामदेव बाबा ने डिलीट किया ट्वीट, लोग बोले प्रियंका जी 40% में ये भी है क्या?
(रामदेब अपना भृमित करने वाला ट्वीट डिलीट कर फिर विवादों में हैं)
Baba Ramdev (जनज्वार) : पतंजली इंचार्ज बाबा रामदेव एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं। वह पेट्रोल की कीमत पर किए गए अपने एक पुराने ट्वीट को लेकर ट्रोल हैं। बाबा का ट्वीट 9 साल पुराना है। लेकिन बाबा रामदेव ने यह ट्वीट डिलीट ही कर दिया है। इस ट्वीट में बाबा ने काला धन लाने पेट्रोल के दाम घटने की बात कही थी।
काश ट्विटर में पुराने ट्वीट एडिट करने की सुविधा होती। तो बाबा जी @yogrishiramdev को यह ट्वीट डिलीट करने की जरूरत ना पड़ती इसे सीधे 30 रुपया पाव कर देते चतुर बाबा जी..😀😀#PetrolDieselPriceHike #BabaRamdev #पेट्रोल pic.twitter.com/jkua90dqy6
— Farmer Shivam Baghel (@FarmerShivam) October 20, 2021
दरअसल 8 अगस्त 2012 को बाबा रामदेव ने ट्वीट किया था, लेकिन न कालाधन आया और न पेट्रोल के रेट ही गिरे। जिसके बाद बुधवार 20 अक्टूबर 2021 को रामदेव ने ये ट्वीट डिलीट कर दिया। ट्वीट डिलीट करते ही बाबा की ट्रोलिंग शुरू हो गई। लोग बाबाजी के मजे ले रहे हैं।
@priyankagandhi जी 40% में इसका भी नाम है क्या।#babaramdev @Ramdevb47714328 pic.twitter.com/CqZdAlcRFu
— Ram Chandra Malviya INC (@RamChan32281848) October 20, 2021
बहरहाल बाबा रामदेव ने ट्वीट डिलीट कर दिया लेकिन पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे। 20 अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल 106.19 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया, वहीं डीजल 94.92 रुपये प्रति लीटर है। बीते 17 दिनों में पेट्रोल 5 रुपए प्रति लीटर तक महंगा हुआ है। इसके साथ ही बीते 20 दिनों में डीजल 6.30 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है।
ये कब डिलीट होगा 🤣🤣#BabaRamdev जी😂 @yogrishiramdev https://t.co/6GX6Xs5Zm4
— Gajendra (@Gajendr_123) October 20, 2021
इस मुद्दे पर तमाम आलोचनाओं के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने भी एक कदम उठाया है। मोदी ने मीटिंग बुलाई है। 20 अक्टूबर को पीएम मोदी को तेल और गैस कंपनियों के साथ अहम बैठक करनी थी, जो शुरू हो चुकी है। लेकिन उम्मीद कम ही लगाई जा रही है कि इस बैठक से तेल की कीमतों को कम करने का कोई समाधान आएगा।